फर्जी और अस्तित्व विहीन 219 मदरसों पर शिकंजा कसना शुरू हो गया है। इन सभी अस्तित्व विहीन मदरसों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराया गया है।
आजमगढ़ जिले में फर्जी और अस्तित्व विहीन 219 मदरसों पर शिकंजा कसना शुरू हो गया है। इन सभी अस्तित्व विहीन मदरसों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराया गया है। जांच में इन सभी मदरसों ने आधुनिकीकरण के नाम पर सरकार से पैसा भी लिया था। एसआईटी जांच में इस बात की पुष्टि भी हुई है। शासन के निर्देश पर इन सभी मदरसा संचालकों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर ली गई है।
सबसे अधिक फूलपुर थाने में दर्ज हुए मुकदमे
ईओडब्ल्यू के निरीक्षक ब्रह्म प्रकाश सिंह की तहरीर पर नगर कोतवाली में 2, सिधारी में 5, रानी की सराय में 3, कंधरापुर में 2, मुबारकपुर में 15, निजामाबाद में 5, गंभीरपुर में 2, देवगांव में 7, बरदह में 7, मेंहनगर में 5, तरवां में 3, जीयनपुर में 10, महराजगंज में 2, बिलरियागंज में 1, रौनापार में 3, अतरौलिया में 13, अहरौला में 25, कप्तानगंज में 2, फूलपुर में 41, पवई में 34, सरायमीर में 8 तथा दीदारगंज में 24 मुकदमा दर्ज किए गए है।