scriptAzamgarh News: 8 थानाप्रभारी बदले गए जबकि 85 सब इंस्पेक्टरों को मिली नवीन तैनाती | Patrika News
आजमगढ़

Azamgarh News: 8 थानाप्रभारी बदले गए जबकि 85 सब इंस्पेक्टरों को मिली नवीन तैनाती

पुलिस अधीक्षक हेमराज मीणा ने जनपद में कानून व्यवस्था को सुदृढ़ एवं व्यवस्थित बनाए रखने के लिए पांच थानाध्यक्षों सहित 8 का तबादला कर दिया।

आजमगढ़Oct 03, 2024 / 09:39 pm

Abhishek Singh

Lucknow Police Transfers

Lucknow Police Transfers

पुलिस अधीक्षक हेमराज मीणा ने जनपद में कानून व्यवस्था को सुदृढ़ एवं व्यवस्थित बनाए रखने के लिए पांच थानाध्यक्षों सहित 8 का तबादला कर दिया। इसके साथ ही 85 सब इंस्पेक्टरों को नई तैनाती भी दी।

इनमे प्रभारी निरीक्षक कप्तानगंज संजय कुमार पाल को न्यायालय सुरक्षा प्रभारी बनाया गया है। थानाध्यक्ष निजामाबाद सच्चिदानंद को थानाध्यक्ष कप्तानगंज, प्रभारी चौकी मित्तुपुर थाना पवई अमित कुमार मिश्रा को थानाध्यक्ष मेहनाजपुर, प्रभारी न्यायालय सुरक्षा कमलेश कुमार को प्रभारी निरीक्षक तरवा, थानाध्यक्ष तरवा प्रदीप कुमार को पीआरओ पु० अ०, उप निरीक्षक जितेंद्र बहादुर सिंह को पुलिस लाइन से थाना जीयनपुर तथा थानाध्यक्ष जीयनपुर विवेक पांडेय को क्राइम ब्रांच की जिम्मेदारी सौंपी गई है।

आज गुरुवार को 85 उप निरीक्षकों नवीन तैनाती प्रदान की। इससे पूर्व आज गुरुवार को पुलिस अधीक्षक द्वारा पांच थानाध्यक्षों सहित आठ का तबादला किया गया है। नवीन तैनाती के क्रम में उप निरीक्षक हरिकेश कुमार राय को पुलिस लाइन से प्रभारी चौकी सिविल लाइन थाना कोतवाली, अनिल कुमार प्रभारी चौकी अजमतगढ से प्रभारी चौकी फरिहा थाना निजामाबाद, अजय यादव पुलिस लाइन से प्रभारी चौकी अजमतगढ़ थाना जीयनपुर, विवेक सिंह पुलिस लाइन से प्रभारी चौकी महुला थाना रौनापार, रुपेश कुमार सिंह पुलिस लाइन से प्रभारी चौकी मार्टिनगंज थाना दीदारगंज, मुरारी मिश्रा प्रभारी चौकी चक्रपानपुर से प्रभारी चौकी मुबारकपुर थाना मुबारकपुर, अभिषेक सिंह पुलिस लाइन से प्रभारी चौकी चक्रपानपुर, रविन्द्र प्रसाद पुलिस लाइन से प्रभारी चौकी मित्तूपुर थाना पवई, सत्यनारायण यादव पुलिस लाइन से प्रभारी प्रार्थना पत्र प्रकोष्ठ महिला आयोग, जय प्रकाश पुलिस लाइन से प्रभारी सीसीटीएनएस, गोकुल प्रसाद सिंह पुलिस लाइन से प्रभारी न्यायिक सम्मन सेल, शिवकुमार यादव पुलिस लाइन से प्रभारी फील्ड यूनिट, श्रीमती मधुपनिका पुलिस लाइन से प्रभारी परिवार परामर्श केन्द्र, सन्दीप दुबे पुलिस लाइन से पीआरओ द्वितीय पुलिस अधीक्षक, संजय कुमार सिंह प्रभारी चौकी मुबारकपुर से वरिष्ठ उ0नि0 थाना कप्तानगंज, धर्मेन्द्र कुमार प्रभारी चौकी मार्टिंनगंज से व0उ0नि0 थाना सरायमीर, शशिकान्त पुलिस लाइन से व0उ0नि0 थाना देवगाँव, सुरेश चन्द्र मिश्र पुलिस लाइन से व0उ0नि0 थाना बरदह, रामअवतार यादव पुलिस लाइन से व0उ0नि0 थाना जीयनपुर, पवन कुमार सिंह पुलिस लाइन से व0उ0नि0 अतरौलिया, सुनील कुमार तिवारी पुलिस लाइन से स्वाट टीम, मारकण्डेय चौबे पुलिस लाइन से न्यायालय सुरक्षा, सन्तोष कुमार सिंह पुलिस लाइन से थाना जीयनपुर, भीम सिंह पुलिस लाइन से थाना तरवां, सैना कुमार पुलिस लाइन से थाना तरवां, बृजमोहन सिंह पुलिस लाइन से थाना एएचटीयू, राजेश कुमार राय पुलिस लाइन से थाना निजामाबाद, केशव प्रसाद सिंह पुलिस लाइन से थाना मेहनाजपुर, अजय कुमार पाण्डेय पुलिस लाइन से न्यायालय सुरक्षा, कलाप कलाधर त्रिपाठी पुलिस लाइन से साइबर थाना, नागेन्द्र सिंह पुलिस लाइन से थाना देवगाँव, श्रीराम तिवारी पुलिस लाइन से यू0पी0 112, अजय प्रताप सिंह पुलिस लाइन से थाना फूलपुर, गुलाबधर पाण्डेय पुलिस लाइन से थाना तरवां, कृष्ण मोहन दुबे पुलिस लाइन से थाना मेहनाजपुर, ओमकार तिवारी पुलिस लाइन से थाना महराजगंज, ओमप्रकाश दुबे पुलिस लाइन से थाना कप्तानगंज, दीवान जावेद खाँ पुलिस लाइन से न्यायिक सम्मन सेल, मोहम्मद जावेद सिद्दीकी पुलिस लाइन से थाना सिधारी, रामदुलार सिंह पुलिस लाइन से यू0पी0 112, कृष्ण पाल सिंह पुलिस लाइन से यू0पी0 112, अरविन्द कुमार दुबे पुलिस लाइन से सम्मन सेल, बृजेश कुमार तिवारी पुलिस लाइन से थाना रानी की सराय, राकेश सिंह पुलिस लाइन से थाना पवई, पवन कुमार सिंह पुलिस लाइन से न्यायालय सुरक्षा, शकील अहमद खाँ पुलिस लाइन से थाना देवगाँव, रामराज तिवारी पुलिस लाइन से थाना बिलरियागंज, हैदर अली मंसूरी पुलिस लाइन से थाना रानी की सराय, उ0नि0 श्री विनोद कुमार यादव पुलिस लाइन से थाना कप्तानगंज, संजय यादव पुलिस लाइन से थाना देवगाँव, मंतोष सिंह पुलिस लाइन से साइबर थाना, संतोष कुमार वर्मा पुलिस लाइन से थाना सिधारी, रामधनी पुलिस लाइन से थाना गम्भीरपुर, श्याम जी यादव पुलिस लाइन से थाना जीयनपुर, कान्ता प्रसाद पुलिस लाइन से थाना तरवां, रमेश चन्द्र यादव पुलिस लाइन से थाना दीदारगंज, उमाशंकर यादव पुलिस लाइन से थाना फूलपुर, राघव राम यादव पुलिस लाइन से थाना मुबारकपुर, श्याम नारायण वर्मा पुलिस लाइन से थाना गम्भीरपुर, सुल्तान खान पुलिस लाइन से थाना देवगाँव, सुरेन्द्र सिंह पुलिस लाइन से थाना दीदारगंज, तहसीलदार सिंह यादव पुलिस लाइन से न्यायालय सुरक्षा, उमाशंकर सिंह पुलिस लाइन से थाना बरदह, संतोष कुमार यादव पुलिस लाइन से थाना पवई, शादाब पुलिस लाइन से थाना मेहनाजपुर, सिद्धेश्वर सिंह पुलिस लाइन से थाना रौनापार, मोहम्मद आलम अंसारी पुलिस लाइन से थाना मेहनगर, ओमप्रकाश पुलिस लाइन से थाना रानी की सराय, परमहंस मौर्या पुलिस लाइन से थाना मेहनाजपुर, परमानन्द सिंह पुलिस लाइन से थाना तरवां, संजय कुमार पुलिस लाइन से थाना बरदह, रामसुरेश सिंह पुलिस लाइन से न्यायालय सुरक्षा, अजीत कुमार सिंह यादव पुलिस लाइन से थाना महाराजगंज, सूर्यपाल पुलिस लाइन से थाना कोतवाली, जय प्रकाश पुलिस लाइन से थाना कन्धरापुर, जयशंकर प्रसाद पुलिस लाइन से थाना सरायमीर, अल्पेश्वर प्रसाद पुलिस लाइन से थाना मुबारकपुर, रामदुलार पुलिस लाइन से थाना अतरौलिया, शोभनाथ पुलिस लाइन से न्यायालय सुरक्षा, पारस नाथ पुलिस लाइन से थाना तरवां, त्रिभुवन प्रसाद पुलिस लाइन से थाना गम्भीरपुर, प्रकाश कन्नौजिया पुलिस लाइन से थाना मेहनाजपुर, राजकुमार पुलिस लाइन से थाना सिधारी, अमिताभ चन्द पुलिस लाइन से थाना रानी की सराय, विनय कुमार यादव पुलिस लाइन से थाना अतरौलिया शामिल हैं। पुलिस अधीक्षक हेमराज मीणा ने इन सभी उप निरीक्षकों को तत्काल प्रभाव से तैनाती स्थल पर रवानगी के लिए निर्देशित किया है।

Hindi News / Azamgarh / Azamgarh News: 8 थानाप्रभारी बदले गए जबकि 85 सब इंस्पेक्टरों को मिली नवीन तैनाती

ट्रेंडिंग वीडियो