पूर्वांचल में है माफिया कुण्टू सिंह का दबदबा
आपको बता दें कि प्रदेश स्तर पर चिन्हित माफिया ध्रुव सिंह उर्फ कुन्टू सिंह निवासी छपरा सुल्तानपुर थाना जीयनपुर आजमगढ़ द्वारा अपने गैंग के सदस्यो के साथ मिलकर अपराधिक गतिविधियो से अवैध धन कमाने के उद्देश्य से जनपद आजमगढ़, मऊ, जौनपुर एवं लखनऊ में हत्या, लूट, डकैती, चोरी व हत्या के प्रयास तथा धोखाधड़ी जैंसे जघन्य अपराध की घटनाओं को अंजाम दिलवाता था। इस गिरोह के समाज विरोधी क्रिया कलापों व अपराधिक गतिविधियो पर प्रभावी नियत्रंण हेतु पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में व अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण व क्षेत्राधिकारी सगड़ी के पर्वेक्षण में अभियुक्त ध्रुव सिंह उर्फ कुन्टू सिंह व उनके सदस्यों के विरूद्ध गैंग पजीकरण करने हेतु 14 अक्टूबर 2024 को रिपोर्ट प्रेषित की गयी। डीआईजी आजमगढ़ के अनुमोदनोपरान्त अपर पुलिस महानिदेशक जोन वाराणसी पीयूष मोर्डिया द्वारा प्रदेश स्तर पर चिन्हित माफिया ध्रुव सिंह उर्फ कुन्टू सिंह व उसके 9 सहयोगी को पूर्व में इस गैंग में रजिस्टर्ड किया गया था। इसी क्रम में अब एडीजी जोन वाराणसी द्वारा गैंग में प्रकाश में आये अन्य 10 नये सदस्यों में प्रदीप कुमार सिंह निवासी कबूतरा थाना तरवां, मोहसिन उर्फ टीपू निवासी अतरकच्छा थाना जीयनपुर, फैसल निवासी अतरकच्छा थाना जीयनपुर, सरफराज निवासी बरडीहा अतरकच्छा थाना जीयनपुर, सुनील सिंह निवासी बघावर ताहिरपुर थाना रौनापार, सूर्यप्रकाश उर्फ घल्लर निवासी आरिफपुर थाना जीयनपुर, रिजवान निवासी समुद्रपुर थाना जीयनपुर, मुन्ना सिंह निवासी छपरा सुल्तानपुर थाना जीयनपुर, पंकज पाण्डेय निवासी धनकपुर थाना सिधारी जनपद आजमगढ़ तथा मनोहर सिंह निवासी भदीड़ थाना मोहम्मदाबाद जनपद मऊ को इनके क्रिया-कलापों पर पैनी दृष्टि रखने के उद्देश्य से इस गैंग में शामिल किया गया है। एसपी ग्रामीण ने बताया कि इन गैंग के गिरोह पर निगरानी तथा जपतिकरण की भी कार्रवाई की जा रही है।