scriptAzamgarh: 25 हजार का इनामी बदमाश मुठभेड़ में गिरफ्तार, 10 से ज्यादा मुकदमे हैं दर्ज | Azamgarh Criminal carrying reward of Rs 25,000 arrested in encounter | Patrika News
आजमगढ़

Azamgarh: 25 हजार का इनामी बदमाश मुठभेड़ में गिरफ्तार, 10 से ज्यादा मुकदमे हैं दर्ज

Azamgarh: आजमगढ़ में पुलिस ने मुठभेड़ में 25 हजार के इनामी बदमाश को गिरफ्तार किया है। फिलहाल, बदमाश का अस्पताल में इलाज चल रहा है।

आजमगढ़Nov 03, 2024 / 10:12 am

Sanjana Singh

Azamgarh

Azamgarh

Azamgarh: उत्तर प्रदेश के आजमगढ़ में पुलिस और बदमाश के बीच हुई मुठभेड़ हो गई। इस कार्रवाई में 25 हजार रुपए का इनामी बदमाश दीपक गौंड पैर में गोली लगने से घायल हो गया। पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर इलाज के लिए जिला अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने उसकी स्थिति को देखते हुए वाराणसी रेफर कर दिया।

दीपक पर दर्ज हैं 10 मुकदमे

दरअसल, दीपक पर कुल 10 मुकदमे दर्ज हैं। पुलिस के अनुसार, वह किसी घटना को अंजाम देने के इरादे से कोपागंज थाना क्षेत्र के सरवा धवरियासाथ में आया था। बताया जा रहा है कि वह हाल ही में थाना कोपागंज में एक शराब की दुकान पर हुई चोरी में वांछित था। पुलिस बड़ी ही सघनता के साथ उसकी तलाश कर रही थी। कई मुखबिरों से भी जानकारी लेने की कोशिश की जा रही थी।
यह भी पढ़ें

ट्रकों से तेल चोरी करने वाले गिरोह का भंडाफोड़, मुठभेड़ में 4 आरोपी गिरफ्तार

पुलिस ने क्या बताया?

IANS की रिपोर्ट के मुताबिक, घटना की जानकारी देते हुए जिले के एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया, “मऊ पुलिस ने अपराध एवं अपराधियों के खिलाफ लगातार चलाए जा रहे अभियान के तहत थाना कोपागंज टीम को तब एक बड़ी सफलता मिली, जब मुखबिर की सूचना पर कोपागंज थाना क्षेत्र के सरवा धवरियासाथ इलाके में तड़के 4.40 पर मुकदमा संख्या 276/2024 धारा 305, 331(6) के साथ कई अन्य धाराओं में वांछित और 25 हजार रुपये के इनामी बदमाश दीपक के साथ हुई मुठभेड़ में अभियुक्त घायल हो गया।”
उन्होंने आगे बताया, “पुलिस ने उसके कब्जे से एक सुपर स्प्लेंडर बाइक, एक 215 बोर का अवैध तमंचा, दो खोखा कारतूस और एक जिंदा कारतूस, साथ ही चोरी किए गए 9710 रुपये व एक फोन बरामद किया गया है। मुठभेड़ के दौरान अभियुक्त के बाएं पैर में गोली लगी है। अभियुक्त को इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया है। बता दें कि 10 अक्टूबर 2024 को थाना कोपागंज में एक शराब की दुकान पर चोरी हुई थी। उसी मामले में अभियुक्त वांछित था। आगे की कार्रवाई की जा रही है।”

Hindi News / Azamgarh / Azamgarh: 25 हजार का इनामी बदमाश मुठभेड़ में गिरफ्तार, 10 से ज्यादा मुकदमे हैं दर्ज

ट्रेंडिंग वीडियो