आजमगढ़

Azamgarh breaking: सपा विधायक रमाकांत यादव की कोर्ट में हुई पेशी, योगी सरकार पर लगाए गम्भीर आरोप

बाहुबली विधायक रमाकांत यादव की एमपी/ एमएलए कोर्ट और गैंगस्टर कोर्ट में पेशी हुई। हीं मिलती है. खाना-पीना भी ठीक नहीं मिलता. उन्होंने कहा कि कोर्ट आदेश हो जाएगा तो जेल में सुविधा मिलने लगेगी।

आजमगढ़Jan 10, 2025 / 10:28 am

Abhishek Singh

फूलपुर सपा विधायक रमाकांत यादव की एमपी/ एमएलए कोर्ट और गैंगस्टर कोर्ट में पेशी हुई। फतेहगढ़ जेल से कड़ी सुरक्षा के बीच आजमगढ़ ले आए गए गैंगस्टर और सपा विधायक रमाकांत को पहले एमपी/एमएलए और बाद में गैंगस्टर कोर्ट में पेश किया गया।
जहरीली शराब हत्याकांड में आज कोर्ट में उनके बयान को रिकॉर्ड किया गया। कोर्ट से निकलने पर मीडिया से बात करते हुए उन्होंने प्रदेश की योगी सरकार पर गंभीर आरोप लगाए।

गैंगेस्टर रमाकांत यादव ने सरकार पर लगाया गम्भीर आरोप

योगी सरकार पर निशाना साधते हुए रमाकांत यादव ने दावा किया कि हमारे ऊपर, आजम खां और इरफान सोलंकी समेत सपा के लोगों पर झूठा मुकदमा दर्ज किया गया है. उन्होंने कहा कि मेरा स्वास्थ्य ठीक नहीं है। जेल में दवा नहीं मिलती है. खाना-पीना भी ठीक नहीं मिलता. उन्होंने कहा कि आज आदेश हो जाएगा तो जेल में सुविधा मिलने लगेगी. पुलिस की कड़ी सुरक्षा के बीच बड़ी मुश्किल से रमाकांत यादव मीडिया से बात कर पाए।
इस संबंध में रमाकांत यादव के अधिवक्ता विजय बहादुर यादव ने बताया कि पुलिस प्रशासन ने इंटर स्टेट गैंग 42 बना रखा है। उसी के तहत गैंगस्टर कोर्ट में रमाकांत यादव की पेशी थी. आज से उन पर गैंगस्टर एक्ट लागू हो गया है और आगे इसमें मुकदमा चलेगा।
अधिवक्ता विजय बहादुर यादव ने बताया कि रमाकांत यादव ने मांग की है कि उनके दांत में तकलीफ है, उनको निजी डॉक्टर से दिखाने के लिए अनुमति दी जाए। दांत दिखाने के लिए जेल प्रशासन अनुमति नहीं दे रहा है। उन्होंने कहा कि कहीं ना कहीं जो पूर्व सांसद और वर्तमान एमएलए को सुविधाएं मिलनी चाहिए, उससे शासन रमाकांत यादव को वंचित कर रहा है।
सपा विधायक के अधिवक्ता विजय बहादुर यादव ने कहा, “शासन की क्या मंशा है? इस पर तो मैं कुछ नहीं कह सकता हूं, लेकिन मुझे न्यायपालिका पर पूरा भरोसा है.” उन्होंने बताया कि दवा के लिए न्यायाधीश महोदय ने कहा कि इसका इंतजाम हम कराते हैं और भी जो रिक्वायरमेंट है, उसको भी हम देखते हैं।

संबंधित विषय:

Hindi News / Azamgarh / Azamgarh breaking: सपा विधायक रमाकांत यादव की कोर्ट में हुई पेशी, योगी सरकार पर लगाए गम्भीर आरोप

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.