वहीं मौके पर ही दोनों लोगों की मौत हो गई। हालांकि दोनों लोगों को अस्पताल ले जाया गया। जहां उनको मृत घोषित कर दिया गया। परिजनों को किसी प्रकार से सूचना दी गई। पुलिस ने दोनों शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। सिधारी थाना पर दोनों शव को ले आया गया। जहां पर लक्ष्मण राजभर ने बताया कि उनके चाचा रामनरेश और गांव के ही ओमप्रकाश साथ में जा रहे थे तभी हादसा हुआ।