आजमगढ़

आजमगढ़: एक दिन से लापता मासूम भाई और बहन का ताल के पानी में उतराया मिला शव, क्षेत्र में मची सनसनी

रौनापार थाना क्षेत्र अंतर्गत सोन बुजुर्ग गांव निवासी भाई और बहन का शुक्रवार सुबह गांव से लगभग डेढ़ सौ मीटर दूर ताल के पानी में उतराया शव मिलने से क्षेत्र में सनसनी मच गई।

आजमगढ़Dec 13, 2024 / 04:23 pm

Abhishek Singh

आजमगढ़ जनपद में दर्दनाक हादसा हो गया। रौनापार थाना क्षेत्र अंतर्गत सोन बुजुर्ग गांव निवासी भाई और बहन का शुक्रवार सुबह गांव से लगभग डेढ़ सौ मीटर दूर ताल के पानी में उतराया शव मिलने से क्षेत्र में सनसनी मच गई। ग्रामीणों की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हेतु भेज दिया और अग्रिम कार्रवाई में जुट गई । वहीं मृतक बच्चों के परिजनों में कोहराम मचा हुआ है।

रहस्यमय परिस्थितियों में घर से लापता हुए

जानकारी के अनुसार रौनापार थाना क्षेत्र के सोन बुजुर्ग गांव निवासी अरहमा उम्र लगभग 6 वर्ष और अब्दुल वदूद उम्र लगभग 3 वर्ष पुत्र मोहम्मद तालिब बीते गुरुवार सुबह लगभग 9:00 बजे रहस्यमय परिस्थितियों में घर से लापता हो गए थे । गुरुवार को ही बच्चों के परिजनों ने इसकी सूचना लिखित तौर पर रौनापार थाने पर दी । पुलिस ने इस संबंध में गुमशुदगी का मुकदमा दर्ज किया था और जांच पड़ताल में जुटी थी । वही शुक्रवार सुबह लगभग 6:00 बजे सोन बुजुर्ग गांव से लगभग डेढ़ सौ मीटर दूर स्थित लाल के पानी में भाई-बहन का शव उतराया हुआ मिला । सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर अग्रिम कार्रवाई में जुट गई । वही उनके परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है।

संबंधित विषय:

Hindi News / Azamgarh / आजमगढ़: एक दिन से लापता मासूम भाई और बहन का ताल के पानी में उतराया मिला शव, क्षेत्र में मची सनसनी

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.