आजमगढ़ में थाना अहरौला क्षेत्रान्तर्गत अपमिश्रित देशी शराब बनाकर लाइसेन्सी देशी शराब की दुकान पर बेचने आदि में 04 और अपराधियों को गैंगेस्टर एक्ट में समाहित किया गया है। पूर्व में गैंग लीडर रंगेश यादव सहित 12 के विरूद्ध गैंगस्टर एक्ट के तहत कार्यवाही की गई है। मंगलवार को उक्त घटना में संलिप्त सपा विधायक रमाकांत यादव समेत 04 अभियुक्तों को पूर्व गैंगस्टर एक्ट में समाहित किया गया है। थाना अहरौला पर वर्ष 2022 में पंजीकृत ग़ैंगेस्टर एक्ट से सम्बन्धित आरोप पत्र बनाम रंगेश यादव समेत 12 पर कोर्ट में दाखिल है।
शराब कांड में जेल में बंद हैं रामाकांत यादव
पूरक गैंग चार्ट में रमाकान्त यादव पुत्र श्रीपति यादव सा. सरावां थाना दीदारगंज हाल पता अम्बारी थाना फुलपुर, नसीम नेता उर्फ नसीम पुत्र मोहिद खान सा. रुपाईपुर थाना अहरौला, रवि कुमार क्षत्रि उर्फ राजकुमार पुत्र केश कुमार क्षत्रि सा. सी0के0 61/8 काशीपुरा थाना चौक विश्वेश्वरगंज जनपद वाराणसी हाल पता खालीसपुर चौकी सरायमोहाना थाना सारनाथ जनपद वाराणसी, जोयन्ता कुमार मित्रा पुत्र डाक्टर नील मोनी सा. मोहल्ला 71/5 डाक्टर नील मोनी सरकार स्ट्रीट थाना बारानगर जनपद उत्तर 24 परगना, पश्चिम बंगाल अनुमोदित किये जाने के क्रम में उपरोक्त अभियुक्तों के विरूद्ध मु.अ.स. 97/22 गैगेस्टर एक्ट थाना अहरौला जनपद आजमगढ़ में समाहित किया गया है।