आजमगढ़: हरैया विकासखंड के सेठाकोली ग्राम प्रधान उमेश चंद यादव ,साहडीह प्रधान धर्मेंद्र यादव ,पोखरा प्रधान मुकेश प्रजापति, हसनपुर प्रधान प्रतिनिधि मानसिंह , जार्जपुर प्रधान राम अधार पासवान आदि ने हरैया विकासखंड के क्षेत्र पंचायत में हुए कार्यों की अनियमित की जांच की मांग किया था। जिस पर उत्तर प्रदेश सरकार लखनऊ उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ग्राम विकास विभाग लखनऊ के तरफ से आयुक्त ग्राम विकास द्वारा जांच टीम आजमगढ़ के हरैया विकासखंड कार्यालय पहुंची और जांच की प्रक्रिया शुरू हुई।
जिसमें चांदपट्टी में कराए गए रहमतुल्ला के घर से अलाउद्दीन के घर तक इंटरलॉकिंग का कार्य और उबैद के घर से समीम के घर तक इंटरलॉकिंग के कार्य के टीम द्वारा विधिवत निरीक्षण किया गया। जांच टीम ने इंटरलॉकिंग में लगाए गए सीमेंटेड ईंट और उसकी गुड़वत्ता का भी निरीक्षण किया। उसकी लंबाई चौड़ाई नाप करके देखा। शिकायत जिन बिंदुओं पर की गई थी उन बिंदुओं की शिकायत के आधार पर जांच किया।
शिकायतकर्ता भी मौके पर पहुंचे और कहे की विधिवत जांच हो और जांच में ईमानदारी बरती जाए जिससे शिकायतकर्ता को न्याय मिल सके।आपको बता दे की 31 जुलाई 2024 को शिकायत किया गया था। जिसको संज्ञान में लेते हुए प्रियंवदा यादव उपायुक्त ग्राम विकास उत्तर प्रदेश सरकार के साथ संबंद्ध संयुक्त विकास आयुक्त लखनऊ को जांच टीम गठित कर शिकायत की जांच करने का निर्देश हुआ।
जिस दूसरे दिन उपायुक्त प्रियंबदा यादव की टीम ने जांच सहयोगियों के साथ किया। और कहा कि जांच कर इसकी आख्या शासन को दी जाएगी। हरैया विकासखंड पहुंचते ही जांच को लेकर गांव से मुख्यालय तक अफरा तफरी जैसी हालत बनी रही।
बाइट:- संतोष सिंह, हरैया ब्लाक प्रमुख प्रतिनिधि