आजमगढ़. जिले में अब तक जीयनपुर में ही जवाहर नवोदय विद्यालय था, लेकिन सरकार ने शिक्षा की गुणवत्ता को बढ़ावा देने के लिए एक और जवाहर नवोदय विद्यालय की स्थापना की स्वीकृति प्रदान कर दी है। शासन से मंजूरी के बाद तहसील प्रशासन द्वारा भूमि भी चिह्नित कर ली गई है। जिलाधिकारी की स्वीकृति मिलने के बाद विद्यालय के खाते में जमीन अंकित कर दी जाएगी।
उप जिलाधिकारी फूलपुर की रिपोर्ट के अनुसार ग्राम पंचायत बहाऊद्दीनपुर की भूमि प्रबंधन समिति ने 31 जनवरी को नवोदय विद्यालय की स्थापना के लिए प्रस्तावित किया गया है। ग्राम पंचायत बहाऊद्दीनपुर के गाटा संख्या-439 की ऊसर भूमि में 1.3000 हेक्टेयर क्षेत्रफल का अधिग्रहण कर लिया गया है। जिलाधिकारी कार्यालय में स्वीकृति के लिए संबंधित पत्रावली उप जिलाधिकारी फूलपुर द्वारा प्रेषित की जा चुकी है। बस इंतजार है तो डीएम के आदेश का।