आजमगढ़

VIDEO-अनिल राजभर बोले-पिछड़ों में नहीं गलेगी दाल, सड़क पर आएं हकीकत जान जाएंगे अखिलेश

यूपी सरकार के कैबिनेट मंत्री अनिल राजभर ने अखिलेश यादव पर हमला बोला। उन्होंने अखिलेश को ट्वीटर वाला नेता बताते हुए सड़क पर आने की नसीहत दी।

आजमगढ़Feb 04, 2023 / 04:10 pm

Ranvijay Singh

कैबिनेट मंत्री अनिल राजभर

आजमगढ़ दौरे पर पहुंचे कैबिनेट मंत्री अनिल राजभर ने वर्ष 2024 के लोकसभा चुनाव में सभी 80 सीटों पर जीत का दावा किया। इस दौरान उनके निशाने पर अखिलेश यादव और ओपी राजभर रहे। उन्होंने अखिलेश यादव को ट्वीटर वाला नेता बताते हुए कहा कि जन भावनाओं को समझना सीखें। सड़क पर आकर देखे तो हकीकत पता चल जाएगी। सवाल किया कि देश ने नरेंद्र मोदी से बड़ा पिछड़ा नेता कौन है।

 

 

अखिलेश से प्रायोजित ढ़ंग से स्वामी प्रसाद को किया आगे
अनिल राजभर ने कहा कि स्वामी ने रामचरित मानस के बारे में जो कहा यह उनका नहीं सपा का बयान है। अखिलेश यादव ने प्रायोजित कर बयान दिलवाया है। 2024 का चुनाव नजदीक है तो एक वर्ग को प्रसन्न करने की कोशिश की जा रही है। अब अखिलेश यादव का मंसूबा सफल होने वाला नहीं है।

https://www.dailymotion.com/embed/video/x8hwru3

बीजेपी के साथ सभी जाति धर्म के लोग
मंत्री ने कहा कि बीजेपी के साथ सभी जाति धर्म के लोग खड़े हैं। बीजेपी को सभी का समर्थन मिल रहा है। जीवंत उदाहरण आजमगढ़ और रामपुर का उप चुनाव है। लोगों ने जाति धर्म से उपर उठकर भाजपा के पक्ष में वोट किया। देश और प्रदेश की जनता विकास के साथ खड़ा होना चाहती है। अगर यह बात अखिलेश नहीं समझ रहे तो हम क्या कर सकते हैं।

https://www.dailymotion.com/embed/video/x8hws1d

भावनाओं का आदर करना सीखें अखिलेश
एमएलसी चुनाव में बीजेपी की जीत पर अनिल राजभर ने अखिलेश को नसीहत दी। कहा कि भावनाओं का आदर करना सीखें अखिलेश यादव। आदर नहीं करेंगे तो अस्तित्व भी नहीं बचेगा। जनता जानती है कि 2017 से पहले यूपी में कैसा जंगल राज था। आज यूपी इन्वेस्टरों की पहली पसंद इसलिए है क्योंकि यहां कानून का राज है। हम मुद्दे की बात कर रहे हैं। विकास की बात कर रहे है लेकिन वे समाज को बांटने की कोशिश में लगे हैं।

https://www.dailymotion.com/embed/video/x8hws67

सरकारी नौकरी में पिछड़ों का शेयर दशमलव में भी क्यों नहीं
उन्होंने कहा कि अखिलेश अति पिछड़ो की बात कर रहे हैं। क्या वे बता सकते हैं कि उनकी पार्टी चार बार यूपी की सत्ता में रही। कितने अति पिछड़ों को नौकरी दी। अगर दी तो आज सरकारी नौकरी में अति पिछड़ों की संख्या दशमलव में भी क्यों नहीं है।

 

यह भी पढ़ेंः

VIDEO- हिंदू संगठनों ने स्वामी प्रसाद के पुतले को फांसी पर लटकाया, कहा- सरकार देशद्रोही को भेजे जेल

मोदी से बड़ा पिछड़ा नेता कौन?
अनिल राजभर ने विपक्ष से पूछा कि वे अगड़ों और पिछड़ों की बात कर रहे हैं। क्या देश में मोदी से भी बड़ा कोई पिछड़ी जाति का नेता है क्या। अखिलेश यादव की दाल अब पिछड़ों में गलने वाली नहीं है। कहते हैं न कि सबकुछ लुटाकर होश में आए तो क्या किया। जब सपा के पास मौका था तो पिछड़ों के हक पर डाका डाला। आज पिछड़ों की बात रहे हैं।

https://www.dailymotion.com/embed/video/x8hwsf0

 

यह भी पढ़ेंः

अंकुर देवल के लिए इस्लाम छोड़ सबा बनी सोनी, मंदिर में लिए सात फेरे

 

भाई नहीं कसाई हैं ओपी राजभर
ओपी राजभर के सवाल पर कैबिनेट मंत्री ने कहा कि ओमप्रकाश राजभर भाई नहीं कसाई हैं। वे किसी के नहीं हैं। उनकी एनडीए में वापसी संभव नहीं हैं। हम तो उनकी बात तक नहीं करते हैं। संजय निषाद द्वारा ओपी को छोटा भाई कहने और एनडीए में वापसी के संकेत पर कहा कि संजय के लिए होंगे। हो सकता है संजय की पार्टी से उनका कुछ समझौता हुआ हो लेकिन एनडीएम में उनके लिए जगह नहीं है।

Hindi News / Azamgarh / VIDEO-अनिल राजभर बोले-पिछड़ों में नहीं गलेगी दाल, सड़क पर आएं हकीकत जान जाएंगे अखिलेश

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.