आजमगढ़. शुरूआती रूझानों में आजमगढ़ लोकसभा सीटों पर जहां
अखिलेश यादव ने बीजेपी के दिनेश लाल यादव निरहुआ से काफी बढ़त बना चुके थे। वहीं अब मिल रहे रुझानों में निरहुआ के वोट तेजी से बढ़ रहे हैं। अखिलेश यादव को जहां अब तक 20319 वोट पाए हैं वहीं दिनेश लाल यादव निरहुआ जहां शुरू में काफी पीछे चल रहे थे उन्होंने भी 12322 वोट पाकर उछाल मारा है। यहां मुकाबला सिर्फ इन्हीं दोनों के बीच है। रुझानों से गठबंधन के नेताओं और कार्यकर्ताओं में खुशी की लहर है। बात दें कि जिले की दो सीटों में आजमगढ़ से गठबंधन से अखिलेश यादव व बीजेपी से फिल्म स्टार दिनेश लाल यादव निरहुआ मैदान में है। निरहुआ 7997 मतों से पीछे हैं।