15 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

UP Assembly Election 2022: आजमगढ़ में एक मात्र अरबपति प्रत्याशी हैं गुड्डू जमाली, कई कंपनी और स्कूल के हैं मालिक

UP Assembly Election 2022 सातवें चरण के नामांकन का आज आखिरी दिन है। अब तक जिन प्रत्याशियों ने नामाकंन किया है उसमें एआईएमआईएम प्रत्याशी शाह आलम उर्फ गुड्डू जमाली सबसे अमीर प्रत्याशी हैं। इनके पास एक अरब से अधिक की संपत्ति है।

less than 1 minute read
Google source verification
शाह आलम उर्फ गुड्डू जमाली

शाह आलम उर्फ गुड्डू जमाली

पत्रिका न्यूज नेटवर्क
आजमगढ़. UP Assembly Election 2022 सातवें चरण के चुनाव की स्थिति लगभग साफ हो गयी है। सभी राजनीतिक दलों ने अपने पत्ते खोल दिये हैं। नामाकंन की प्रक्रिया का आज आखिरी दिन है। अब तक जितने प्रत्याशियों ने नामांकन किया है उसमें एआईएमआईएम प्रत्याशी शाह आलम उर्फ गुड्डू जमाली के पास सबसे अधिक संपत्ति है। कई कंपनी और स्कूलों के मालिक जमाली अरबपति हैं।

बता दें कि शाहआलम उर्फ गुड्डू जमाली की गिनती बड़े कारोबारियों में होती है। उनकी कई कंपनियां और स्कूल है। बसपा मुखिया मायावती के भाई आनंद के बिजनेश पार्टनर भी है। जमाली के बसपा छोड़ने के बाद सपा में शामिल होने और चुनाव लड़ने की संभावना थी। उनकी अखिलेश से कई बार मुलाकात भी हुई थी लेकिन अंतिम समय में सपा ने अखिलेश यादव को मुबारकपुर सीट से टिकट दे दिया।

इसके बाद जमाली एआईएमआईएम में शामिल हो गए। अब वे इसी पार्टी के टिकट पर चुनाव लड़ रहे हैं। नामांकन के साथ प्रस्तुत हलफनामे के अनुसार उनके पास 1.57 अरब की चल व 11.37 करोड़ की अचल संपत्ति है। इसके अलावा इन पर 3.06 करोड़ की देनदारी भी है। हथियारों की बात की जाए तो इनके पास एक पिस्टल व एक राइफल भी है। जमाली कई कंपनियों मालिक व स्कूलों के संस्थापक-प्रबंधक भी है। इनकी पत्नी के पास 62.50 ग्राम सोना व 5.50 किग्रा चांदी भी है। अन्य मूल्यवान वस्तुओं में 1.50 लाख का सामान है।

आजमगढ़ में जितने भी प्रत्याशियों ने नामांकन किया है उनमें जमाली सबसे अमीर हैं। रमाकांत यादव, दुर्गा प्रसाद यादव, कमलाकांत राजभर, प्रशांत सिंह, डा. पियूष यादव, आलमबदी, शकील अहमद, अरविंद जायसवाल आदि पैसे के मामले में जमाली के आगे कहीं नहीं ठहरते हैं।