आजमगढ़. भाजपा के पूर्व सांसद हरिनारायण राजभर ने शुक्रवार को सुभासपा मुखिया ओमप्रकाश राजभर पर जमकर हमला बोला। उन्होंने दावा किया कि जिस अब्बास अंसारी को कई प्रांतों की पुलिस ढ़ूढ़ रही है उसे ओेमप्रकाश राजभर ने छिपाया है। हो सकता है कि वह ओमप्रकाश राजभर के घर में ही हो। साथ ही उन्होंने ओमप्रकाश राजभर को वाई श्रेणी सुरक्षा देने पर भी सवाल उठाया। कहा कि जो खुलेआम मंच से मुख्तार अंसारी जैसे माफिया का संरक्षण करता हो, उसे सुरक्षा की नहीं बल्कि जेल भेजने की जरूरत है। सरकार को सुरक्षा वापस लेनी चाहिए।
मीडिया से बात करते हुए पूर्व सांसद बीजेपी हरिनारायण राजभर ने कहा कि ओमप्रकाश राजभर ने अब्बास अंसारी को अपने घर में छिपाया है। अगर ओमप्रकाश के घर छापा मारा जाय तो अब्बास गिरफ्तार हो जाएगा। या फिर वहां ऐसे साक्ष्य मिलेंगे जिससे उसकी गिरफ्तारी हो जाएगी। पूर्व सांसद ने कहा कि मुख्तार अंसारी और अब्बास अंसारी को ओमप्रकाश का संरक्षण प्राप्त है। जितनी भी आपराधिक गतिविधियां होती हैं उसका ताना बाना ओमप्रकाश ही तैयार करता है। ओमप्रकाश राजभर दोनों का संरक्षक है।
उन्होंने कहा कि सही मामले में तो ओमप्रकाश को सबसे पहले गिरफ्तार करना चाहिए। जिस दिन ओमप्रकाश की गिरफ्तारी हुई, उसी दिन पूर्वांचल के सभी अपराधियों के चेहरे से नकाब हट जाएगा। क्योंकि ओमप्रकाश ऐसे ही लोगों को संरक्षण देने का काम करता है। उन्होंने सरकार द्वारा ओमप्रकाश राजभर को वाई श्रेणी सुरक्षा देने पर भी सवाल उठाया। कहा कि जो अपराधियों का संरक्षण दाता हो उसके किससे खतरा। यह सरकार का गलत फैसला है। सरकार को चाहिए कि ओमप्रकाश की सुरक्षा वापस ले और जांच कराकर उसे जेल भेजे। क्योंकि ओमप्रकाश राजभर खुले मंच से स्वीकार करता है कि वह मुख्तार अंसारी का आदमी है। मुख्तार अंसारी के पूरे अपराधिक कृत्य में वह लिप्त है।