आजमगढ़

गजब हालः वाराणसी में छह पुलिसकर्मी सहित 250 हैं डेंगू के मरीज और ब्लड बैंक में खराब पड़ी है आरडीपी मशीन

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संसदीय क्षेत्र में कोरोना का कहर लगातार बढ़ता जा रहा है। सरकारी आंकड़ों के मुताबिक छह पुलिस कर्मी सहित करीब 250 लोगों डेंगू की चपेट में आ चुके हैं लेकिन स्वास्थ्य विभाग लापरवाह है। मंडलीय चिकित्सालय के ब्लड बैंक में आरडीपी मशीन खराब पड़ी है। इससे प्लेटलेट की समस्या बढ़ गई है।

आजमगढ़Oct 29, 2022 / 01:48 pm

Ranvijay Singh

प्रतीकात्मक फोटो

पत्रिका न्यूज नेटवर्क
आजमगढ़. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संसदीय क्षेत्र वाराणसी में डेंगू का कहर बढ़ता ही जा रहा है। सरकारी आंकड़ों के मुताबिक छह पुलिसकर्मी सहित करीब 250 लोग डेंगू के शिकार हैं। कबीरचौरा स्थित श्रीशिव प्रसाद गुप्त मंडलीय चिकित्सालय के ब्लड बैंक में रैंडम डोनर प्लेटलेट्स मशीन खराब पड़ी है। हालत है कि डेंगू मरीजों के लिए प्लेटलेट्स की समस्या बढ़ती जा रही है लेकिन विभाग चार दिन में मशीन की मरम्मत नहीं करा पाया है। परिणाम है कि प्रतिदिन 15 से 20 मरीज निजी अस्पताल जाने क लिए मजबूर हैं।

बता दें कि वाराणसी में डेंगू के मरीज लगातार बढ़ रहे हैं। इसके साथ ही संसाधनों की आवश्यकता भी बढ़ रही है लेकिन स्वास्थ्य विभाग की लापरवाही से मरीजों की दिक्कत बढ़ती जा रही है। शिवपुर क्षेत्र में इन दिनों लोग डेंगू से ज्यादा पीड़ित हो रहे हैं। एक-एक कर अब छह पुलिसकर्मी भी डेंगू के चपेट में आ गए है। थाना शिवपुर में एक उप निरीक्षक समेत छह पुलिसकर्मी डेंगू से पीड़ित हो गए। प्रारंभिक जांच पड़ताल के बाद पीड़ित सभी पुलिसकर्मियों को छुट्टी दे दिया गया है। थाना प्रभारी शिवपुर सतीश यादव ने बताया कि पिछले 10 दिनों में करीब सात पुलिसकर्मी डेंगू से पीड़ित हो गए हैं और उन्हें चिकित्सक के द्वारा बताए गए दवा का सेवन करते हुए आराम करने की सलाह दी गई है। अपने घरों पर चिकित्सकीय सलाह पर डेंगू का इलाज करा रहे हैं।

वहीं जिलेे की बात करें तो अब मरीजों की संख्या 250 के करीब हो गई है। वहीं ब्लड बैंक में रक्त से प्लाज्मा एवं प्लेटलेट्स अलग करने की मशीन आरडीपी लगभग चार दिनों से खराब है। इसके चलते रक्त कोष में प्लेटलेट लेने आने वालों को काफी समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है। मरीज के तीमारदार राजेश कुमार, अभिषेक यादव ने बताया कि प्लेटलेट्स के लिए गुरुवार को ब्लड बैंक गए तो मशीन खराब होने की बात कहकर जाने को कहा गया। प्रमुख अधीक्षक डा. घनश्याम मौर्या ने बताया कि एक दो दिन मशीन को दुरुस्त कराकर व्यवस्था को सुचारू रूप से संचालित किया जाएगा।

Hindi News / Azamgarh / गजब हालः वाराणसी में छह पुलिसकर्मी सहित 250 हैं डेंगू के मरीज और ब्लड बैंक में खराब पड़ी है आरडीपी मशीन

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.