आजमगढ़

आजमगढ़ 11 सिपाही हुए लाइन हाजिर, थाने पर हलचल

आजमगढ़: सीओ लालगंज द्वारा एसपी को भेजी गयी रिपोर्ट के आधार पर मेंहनगर थाने में तैनात 11 सिपाहियों को पुलिस लाइन भेज दिया गया।

आजमगढ़Feb 10, 2024 / 06:08 pm

Abhishek Singh

आजमगढ़ पुलिस अधीक्षक

आजमगढ़: मेंहनगर थाने पर तैनात 11 सिपाहियों के पास विधिक जानकारी, व्यवहारिता, आचरण आदि की जानकारी नहीं है। ऐसे में सभी को पुलिस लाइन में इन सभी विषयों की विशेष ट्रेनिंग दी जाएगी।
सीओ लालगंज द्वारा एसपी को भेजी गयी रिपोर्ट के आधार पर मेंहनगर थाने में तैनात 11 सिपाहियों को पुलिस लाइन भेज दिया गया। अब इन सभी सिपाहियों को आचरण और व्यवहार का प्रशिक्षण दिया जाएगा। छः फरवरी को एसपी अनुराग आर्य द्वारा जारी आदेश के मुताबिक मेंहनगर थाने के जिन सिपाहियों को पुलिस लाइन भेजा गया है। उसमें अनुप कुमार, अमन चौधरी, मनोज सिंह यादव, जितेंद्र सिंह, अखिलेश पटेल, मुकेश, विनय कुमार, अजय कुमार, हेमचंद, श्रीविलास यादव और संजय यादव का नाम शामिल है। एसपी आफिस से जारी आदेश के मुताबिक सीओ लालगंज हीतेंद्र कृष्ण द्वारा पांच फरवरी को भेजी गयी रिपोर्ट में कहा गया है कि मेंहनगर थाने पर तैनात इन सभी सिपाहियों के पास विधिक जानकारी, व्यवहारिता, आचरण आदि की जानकारी नहीं है। ऐसे में सभी को पुलिस लाइन में इन सभी विषयों की विशेष ट्रेनिंग दी जाएगी।

Hindi News / Azamgarh / आजमगढ़ 11 सिपाही हुए लाइन हाजिर, थाने पर हलचल

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.