यह भी पढ़ें –
कोहरे के चलते आपस में टकराई दर्जन भर गाड़ियां, माईलेज स्टोन 85,86 के बीच हुआ हादसा महाविद्यालय के मोड़ के पास रास्ते पर पहुंचते ही तारुन थाना क्षेत्र का ही गोदवा नारायनपुर गांव निवासी 19 वर्षीय आंसू पुत्र राधेश्याम कोरी पीपिया में लिए पेट्रोल को छात्रा पर डाल कर लाइटर से आग लगा दिया। जिससे छात्र बुरी तरह से झुलस गई।ग्रामीणों ने आनन फानन में छात्रा को सीएचसी तारुन ले गए,जंहा से उसे रेफर कर दिया।
कोहरे के चलते आपस में टकराई दर्जन भर गाड़ियां, माईलेज स्टोन 85,86 के बीच हुआ हादसा महाविद्यालय के मोड़ के पास रास्ते पर पहुंचते ही तारुन थाना क्षेत्र का ही गोदवा नारायनपुर गांव निवासी 19 वर्षीय आंसू पुत्र राधेश्याम कोरी पीपिया में लिए पेट्रोल को छात्रा पर डाल कर लाइटर से आग लगा दिया। जिससे छात्र बुरी तरह से झुलस गई।ग्रामीणों ने आनन फानन में छात्रा को सीएचसी तारुन ले गए,जंहा से उसे रेफर कर दिया।
मंडलीय चिकित्सालय में छात्रा का इलाज चल रहा है।छात्रा की हालत खतरे से बाहर बताई गई।दूसरी ओर घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस प्रशासन के हाथ पांव फूल गए। आरोपी को पकड़ने के लिए एसओजी टीम सहित कई थानों तारुन, महाराजगंज, हैदरगंज, कोतवाली बीकापुर पुलिस फोर्स घेराबंदी करना शुरू कर दी। अंततः जयसिंहमऊ के जंगल में आरोपी से हुई मुठभेड़ के बाद उसे गिरफ्तार कर लिया। घटनास्थल पर पहुंचे एसपी ग्रामीण अतुल सोनकर ने बताया कि पुलिस से हुई मुठभेड़ में आरोपी के पैर में गोली लगी है। उसे गिरफ्तार कर अन्य विधिक कार्रवाई की जा रही है।