अयोध्या

अयोध्या में युवक ने बनवाया योगी का मंदिर……..मंदिर में लगाई धनुषधारी योगी आदित्यनाथ की मूर्ति

राम मंदिर निर्माण संकल्प को पूरा करने के लिए बना दिया सीएम योगी आदित्यनाथ का मंदिर, भजन के साथ होती है आरती

अयोध्याSep 18, 2022 / 11:41 pm

Satya Prakash

अयोध्या में युवक ने बनवाया योगी का मंदिर……..मंदिर में लगाई धनुषधारी योगी आदित्यनाथ की मूर्ति

अयोध्या. राम नगरी अयोध्या में भगवान श्री राम लला की भव्य मंदिर निर्माण हो रहा इसके साथ ही राम जन्मभूमि से 15 किलोमीटर दूर स्थित मौर्या का पूरवा में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का मंदिर बनकर तैयार हो गया है। जहां पर बाकायदा योगी के भजन के साथ आरती भी होती है। इस मंदिर को अयोध्या के ही एक युवक में बनवाया है।
मंदिर में धनुषधारी योगी की लगाई गई मूर्ति

अयोध्या के राम जन्मभूमि से 15 किलोमीटर व भरत के तपोस्थली भरत कुंड से 3 किलोमीटर दूर मसौधा ब्लाक के मौर्या का पुरवा में रहने वाला युवक आजन आपको योगी प्रचारक बताते हुए प्रभाकर मौर्य ने अपने ही गांव में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का मंदिर बना दिया है। इस मंदिर में योगी आदित्यनाथ की आदमकद की मूर्ति बनाई है। जिसे धनुषधारी का अवतार रूप दिया है। यही नहीं इस मंदिर बकायदा भजन के साथ आरती, पूजन उसके बाद भोग भी लगाया जा रहा है। और इस मंदिर का नाम भी योगी मंदिर रखा है। और अब उनके कार्यों से प्रसन्न होकर उनके नाम से भजन भी तैयार कर रहा है।
अयोध्या में राम मंदिर निर्माण का था संकल्प

योगी प्रचारक प्रभाकर मौर्या ने कहा कि अयोध्या में भगवान श्री राम के भव्य मंदिर का निर्माण कराने वाले का मंदिर अपने गांव में बनवाने का संकल्प लिया था। आज श्री रामलला के भव्य मंदिर का निर्माण हो रहा है। इसलिए आजन संकल्प को भी पूरा करते हुए योगी आदित्यनाथ के नाम पर श्री योगी मंदिर का निर्माण कराया है। और अब उनके नाम पर भजन भी तैयार किया जा रहा है।

Hindi News / Ayodhya / अयोध्या में युवक ने बनवाया योगी का मंदिर……..मंदिर में लगाई धनुषधारी योगी आदित्यनाथ की मूर्ति

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.