scriptराममंदिर नहीं देश में अब बनेगी नयी अयोध्या, लंदन की कंपनी को मिला ठेका | Yogi Adityanath Navya Ayodhya Project will developed by FDA | Patrika News
अयोध्या

राममंदिर नहीं देश में अब बनेगी नयी अयोध्या, लंदन की कंपनी को मिला ठेका

भारत में एक और अयोध्या बनने जा रही है, यह अयोध्या उत्तर प्रदेश की रामनगरी अयोध्या से अलग होगी…

अयोध्याJun 02, 2018 / 02:41 pm

Hariom Dwivedi

Yogi Adityanath Navya Ayodhya Project

राममंदिर नहीं देश में अब बनेगी नयी अयोध्या, लंदन की कंपनी को मिला ठेका

अयोध्या. देश में एक और अयोध्या बनने जा रही है। उप्र की रामनगरी अयोध्या से यह अलग होगी। इस नयी अयोध्या को लंदन की एक कंपनी बनाएगी। लंदन के शहर की तरह इसे साफ सुथरा और आधुनिक बनाया जाएगा। सब कुछ ठीक रहा तो आम चुनाव 2019 के पहले नई अयोध्या के बसाने का काम शुरू हो जाएगा। इस काम का ठेका भी योगी आदित्यनाथ की सरकार ने दे दिया है। लंदन की कंसल्टेंट एजेंसी प्राइस वाटर हाउस कूपर प्राइवेट लिमिटेड इस काम को अंजाम दे रही है। प्रोजेक्ट को नव्य अयोध्या नाम दिया गया है।
धार्मिक नगरी अयोध्या में भले ही भाजपा राममंदिर के निर्माण के संकल्प को पूरा न कर पा रही हो। लेकिन वह अयोध्या में एक नई अयोध्या के निर्माण की बुनियाद जल्द ही डालने जा रही है। इसके लिए योगी आदित्यनाथ की सरकार बड़ी शिद्दत के साथ काम कर रही है। नयी योजना के तहत पुराने शहर अयोध्या के बगल लन्दन के शहर के तर्ज पर मॉडल अयोध्या का विस्तार होगा। इसके लिए कार्य तेजी से शुरू हो चुका है। लंदन की एजेंसी ने अयोध्या को नया स्वरूप देने के लिए प्रोजेक्ट तैयार कऱ लिया है। इस प्रोजेक्ट को पर्यटन विभाग ने भी स्वीकार कर लिया है। अयोध्या के विस्तारीकरण को स्वरूप देने के लिए शासन को पत्र भी भेजा जा चुका है।
इसलिए जरूरी है नयी अयोध्या
रामनगरी अयोध्या के विस्तारीकरण व सौंदर्यीकरण को लेकर उत्तर प्रदेश की योगी सरकार द्वारा नई योजना बनाई गई है। पुरानी धार्मिक नगरी अयोध्या में सैकड़ों वर्षो पुरानी इमारतों और धार्मिक मंदिरों के होने और पतली सडक़ों के कारण कोई नया बदलाव नहीं हो सकता है। इसलिए पुरानी अयोध्या का विस्तार कर नई अयोध्या बनाने का काम किया जाना है। नई अयोध्या में देश विदेश से आने वाले पर्यटकों की आवश्यकता के अनुरूप होने वाले सभी कार्यो को किया जाएगा। उत्तर प्रदेश शासन के पर्यटन विभाग ने नई अयोध्या बनाने का ठेका लन्दन के कंसल्टेंट एजेंसी प्राइस वाटर हाउस कूपर प्राइवेट लिमिटेड को दिया है। उसकी प्रगति रिपोर्ट भी शासन को भेज दी गयी है।
शासन भेजा गया रिपोर्ट जल्द शुरू होगा कार्य
फैज़ाबाद के जिला अधिकारी अनिल कुमार के अनुसार कंसल्टेंट एजेंसी प्राइस वाटर हाउस कूपर प्राइवेट लिमिटेड द्वारा बनाई गई रिपोर्ट मिल गयी है। इसे शासन के सामने प्रस्तुत करने के लिए समय मांगा गया है। इस कार्य योजना के लिए कंसल्टेंट एजेंसी पीडब्ल्यूसी एजेंसी के साथ पर्यटन विभाग और अयोध्या-फैजाबाद विकास प्राधिकरण अभी मंथन कर रहे हैं।
कहां बनेगी नव्य अयोध्या
लखनऊ-गोरखपुर हाइवे पर सरयू नदी के तट पर करीब 4 किमी के इलाके में मांझा बरहटा क्षेत्र है। यहा नव्य अयोध्या के लिए भूमि को चिन्हित करने कार्य अयोध्या-फैजाबाद विकास प्राधिकरण को सौंपा गया है। फैजाबाद विकास प्राधिकरण के अभियंता मनोज मिश्र के अनुसार, यह इलाका डूब क्षेत्र से मुक्त है। बारिश का पानी रोकने के लिए कुछ बांध बनाए जाने की जरूरत होगी। इस इलाके में नव्य अयोध्या के रूप में नए शहर को बसाया जाएगा। यहां आधुनिक शहर की सभी सुविधाएं होगीं। प्राधिकरण यहां भूमि को अधिग्रहित करने का कार्य में जुटा है।

Hindi News / Ayodhya / राममंदिर नहीं देश में अब बनेगी नयी अयोध्या, लंदन की कंपनी को मिला ठेका

ट्रेंडिंग वीडियो