सरयू के नया घाट से गुप्तार घाट और गुप्तार घाट से नया घाट चलेगी वोटर मेट्रो। अत्याधुनिक सुविधाओं से लैस जेटी के साथ दो वाटर मेट्रो अयोध्या पहुंच चुकी है। वाटर मेट्रो और घाट के बीच में जेटी करेगी बांध का काम, अयोध्या में हुई कैबिनेट बैठक में जल मार्ग प्राधिकरण के गठन का प्रस्ताव पास किया गया था ।
22 जनवरी को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी वाटर मेट्रो पर सवार होकर रामनगरी के घाटों का करेंगे अवलोकन, 22 जनवरी को अयोध्या को वाटर मेट्रो के रूप में बड़ी सौगात मिलने जा रही है। इस मेट्रो की खास बात होगी कि इसका किराया बेहद सस्ता होगा और आसानी से सरयू घाटों का दर्शन करने के साथ पूरी अयोध्या का भ्रमण किया जा सकेगा। इसके लिए तैयारियां जोर-शोर से शुरू कर दी गई है।