ये भी पढ़ें – बेहद कम किराए में IRCTC की ये विशेष रेल सेवा भारत के प्रमुख तीर्थ स्थलों के साथ ही श्रीलंका के कोलम्बो और कैंडी की यात्रा भी कराएगी बंधे में कटान की खबर पाते ही अधिकारियों की टीम लेकर पहुंचे डीएम अयोध्या
जिलाधिकारी ने अधिशाषी अभियन्ता सरयू नहर खण्ड ( Saryu Nahar Khand ) को तत्काल बन्धे की मरम्मत के साथ सभी व्यवस्था करने के निर्देश दिये है तथा पूरे क्षेत्र की विशेष निगरानी के आदेश दिए हैं .उन्होनें बताया कि बन्धे की निगरानी हेतु मजिस्ट्रेट की ड्यिूटी लगा दी गई है. उप जिलाधिकारी रूदौली, ( Rudauli ) सोहावल ( Sohawal ) व सदर को भी अपने-अपने सम्भावित बाढ़ क्षेत्र में निगरानी करने तथा कर्मचारियों की ड्यूटी लगाने के निर्देश दे दिये गये है . उन्होनें बताया कि मांझा जमथरा के आस-पास के सभी निवासियों को सर्तक रहने के लिए बता दिया गया है. मांझा जमथरा के पार्षद को भी निगरानी के निर्देश दिये गये है.