अयोध्या

Article 370 : धारा 370 समर्थक कांग्रेसी सांसद कश्मीर के हितचिंतक नही बल्कि पाकिस्तानी षडयंत्र के शिकार – विहिप

धारा 370 ( Article 370 ) हटने पर विहिप ( VHP ) का बड़ा बयान मोदी सरकार ने निष्काषित कश्मीरी पंडितों ( Kashmiri Pandit ) का मान बढ़ाया

अयोध्याAug 05, 2019 / 01:11 pm

अनूप कुमार

Article 370 : धारा 370 समर्थक कांग्रेसी सांसद कश्मीर के हितचिंतक नही बल्कि पाकिस्तानी षडयंत्र के शिकार – विहिप

अनूप कुमार
अयोध्या : केंद्र सरकार द्वारा राज्य सभा मे जम्मू कश्मीर ( jammu kashmir ) को केंद्र शासित तथा लद्दाख को अलग राज्य का दर्जा दिए जाने की घोषणा का विश्व हिंदू परिषद ( Vishv Hindu Parishad ) ने स्वागत करते हुये कहा यह विषय संपूर्ण भारत वासियों के लिए सुखद है। वर्तमान गृहमंत्री अमित शाह ( home minister amit shah ) ने लौह पुरुष सरदार पटेल ( Lauh Purush Sardar Vallabh Bhai Patel ) की ही भांति भारत भारत की अखंडता को इस फैसले से बल प्रदान किया है। विहिप प्रवक्ता शरद शर्मा ( VHP spokesman Sharad Sharma ) ने कहा केंद्रीय मार्गदर्शक मंडल के संत धर्माचार्यों तथा राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ ( RSS On Article 370 ) सहित भारत की जनता ने सदैव लद्दाख को अलग राज्य का दर्जा तथा जम्मू कश्मीर ( Jammu & Kashmir ) को केंद्र शासित राज्य बनाने की मांग केंद्र सरकारों की सेकी लेकिन पूर्व की सरकारों ने अपने वोट बैंक को सुरक्षित रखने के लिए हमारी मांगों को दरकिनार कर दिया।
ये भी पढ़ें – बड़ा बयान : बोले बाबरी के पक्षकार पूरे देश के मुसलमानों को देना चाहिए सरकार का साथ,अब घाटी से खत्म होगा आतंकवाद

धारा 370 ( Article 370 ) हटने पर विहिप ( VHP ) का बड़ा बयान मोदी सरकार ने निष्काषित कश्मीरी पंडितों ( Kashmiri Pandit ) का मान बढ़ाया

विहिप ने अपना बयान जारी करते हुए कहा कि देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में संचालित हो रही केंद्र सरकार ने यह घोषणा कर जम्मू कश्मीर ( Jammu Kashmir Article 370 Canceled ) की रक्षा करने वाले शहीदों और निष्कासित कश्मीरी पंडितों के सम्मान को बढाया है। उन्होने कहा कश्मीर भारत का अंग ही नही प्राण है।केन्द्र सरकार की इस घोषणा का विरोध करने वाले कांग्रेसी और अन्य संसद सदस्य कश्मीर के हितचिंतक नही बल्कि पाकिस्तानी षडयंत्र के शिकार हैं। उन्होंने कहा 72वर्षो बाद धारा 370 मुक्त जम्मू-कश्मीर अब खुले मे स्वांस लेगा।गृहमंत्री अमित शाह ( Amit Shah On Article 370 ने यह निर्णय घोषित कर जम्मू-कश्मीर के शहीदों को श्रद्धानिवेदित की है। बताते चलें कि इस से पूर्व अयोध्या में बाबरी मस्जिद के मुख्य मुद्दई इकबाल अंसारी ने भी खुले शब्दों में मोदी सरकार के इस फैसले का स्वागत किया है |
ये भी पढ़ें – आज है आई अद्भुत संयोग सावन के सोमवार पर करें भोलेनाथ का दर्शन और नाग पंचमी पर करें नाग देवता के दर्शन मिलेगा मनचाहा फल

Hindi News / Ayodhya / Article 370 : धारा 370 समर्थक कांग्रेसी सांसद कश्मीर के हितचिंतक नही बल्कि पाकिस्तानी षडयंत्र के शिकार – विहिप

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.