चौरासी कोसी परिक्रमा के प्रभारी सुरेन्द्र सिंह ने बताया कि श्रीराम नवमी के तत्काल बाद हनुमान मंडल अयोध्या के तत्वाधान में संचालन में कारसेवकपुरम से प्रस्थान कर मखभूमि मखौड़ा से प्रारंभ होकर अवध धाम के चौरासी कोस में चलती है, जो चैत्रपूर्णिमा से प्रारंभ होकर सीता नवमी तक अनवरत चलती आ रही है। इस दौरान श्रृंगीऋषि आश्रम, गोसाईगंज, तारुन, आस्तीकन, जनमेजयकुंड, अमानीगंज, रूदौली, पटरंगा,पसका, वराही देवी, सूकर क्षेत्र आदि सीमावर्ती जिलों से होकर अयोध्या सरयू तट पर पहुंचती है। उन्होंने बताया इस बार भी कोरोना के बढ़ते प्रकोप को देखकर परिक्रमा स्थगित कर दिया गया है। जो इस बार 27 अप्रैल चैत्रपूर्णिमा को प्रारंभ होनी थी।
यह भी पढ़ें
करोड़ रुपए पार पहुंची समर्पण राशि, रामलला का चढ़ावा भी बढ़ा
समाजहित में परिक्रमा रोकी गई : विहिप
विहिप मीडिया मीडिया प्रभारी शरद ने कहा कि यह परिक्रमा हमारी सामाजिक समन्वय धार्मिक सांस्कृतिक परम्परा की अनमोल धरोहर है। इसको जीवंत रखना हमारा कर्तव्य है। लेकिन, देश और समाज को सुरक्षित रखना उसके स्वास्थ्य के प्रति संवेदनशील होना भी आवश्यक है। हनुमान मंडल द्वारा इस बार कोरोना के बढ़ते प्रकोप को देखते हनुमान मंडल का परिक्रमा स्थगन का निर्णय समाजहित में है।