ये भी पढ़ें – बिग ब्रेकिंग : क्या सिर्फ इतनी छोटी से वजह के कारण भी कोई कर सकता है किसी का कत्ल जानकार हैरान रह जायेंगे आप अयोध्या जिले के तारून और खंडासा इलाके में हुई घटनाओं से मचा कोहराम,मरने वालों को संभलने का नही मिला मौका
बेहद दर्दनाक घटना क्रम में अयोध्या ( Ayodhya ) जनपद के ग्रामीण क्षेत्र तारुन (Tarun) इलाके के बेलगरा गांव में लगातार हो रही बारिश (Heavy rain) के चलते एक कच्चे मकान की दीवार गिर गई | जिसके कारण कच्चे मकान की मिट्टी की दीवार के नीचे एक महिला और चार बकरियां (Got) दब गई | चीख पुकार सुनकर आसपास के लोगों ने जब तक महिला को दीवाल के नीचे से निकाला तब तक उसकी सांसें थम चुकी थी | इस दर्दनाक घटना में चार बेजुबान बकरियों की भी जान चली गई |
ये भी पढ़ें – वीडियो : मंदिर मस्जिद केस की सुनवाई पर बाबरी के मुद्दई इकबाल अंसारी का बड़ा बयान रोज़ देता था लोगों को छाया लेकिन बारिश का बोझ नही झेल सका पेड़ बन गया एक बेगुनाह की मौत की वजह
वहीं एक अन्य घटनाक्रम में जनपद के खंडासा (Khandasa)थाना क्षेत्र के राय पट्टी गांव में लगातार हो रही बारिश के चलते एक विशालकाय पेड़ अपना वजन नहीं संभाल सका और गिर गया | पेड़ के नीचे दबने के कारण गांव के ही एक किशोर की दर्दनाक मौत हो गई | फिलहाल मामले की सूचना पाकर मौके पर पहुंची (Ayodhya Police) पुलिस ने जेसीबी के जरिए पेड़ हटवाया और किशोर के शव को बाहर निकाल लिया है |