scriptरामलला प्राण प्रतिष्ठा में आए थे त्रिरुपति के लड्डू, अब प्रसाद में चर्बी होने का दावा, भड़के अयोध्या के संत | Tirupati laddus were brought during Ramlala Pran Pratishtha, now there are claims of fat in the prasad, Ayodhya saints are angry | Patrika News
अयोध्या

रामलला प्राण प्रतिष्ठा में आए थे त्रिरुपति के लड्डू, अब प्रसाद में चर्बी होने का दावा, भड़के अयोध्या के संत

आंध्र प्रदेश के तिरुपति बालाजी मंदिर के लड्डू में जानवरों की चर्बी और मछली का तेल मिलाने की रिपोर्ट सामने आने के बाद अयोध्या के संतों में गुस्सा है।

अयोध्याSep 20, 2024 / 05:16 pm

Anand Shukla

Tirupati laddus were brought during Ramlala Pran Pratishtha now claims of fat in prasad Ayodhya saints are angry
आंध्र प्रदेश के त्रिरुपति बाला जी के प्रसाद के लड्डू में जानवरों की चर्बी और मछली का तेल मिलावट होने का दावा किया जा रहा है। इसके बाद से अयोध्या के संतों में भयानक गुस्सा पनप गया है। दरअसल राममंदिर उद्घाटन के मौके पर त्रिरुपति बालाजी से विशेष तौर पर बनाए गए तीन टन लड्डू अयोध्या आए थे। जब रामलला की प्राण प्रतिष्ठा हुई तो उस समय तिरुपति बालाजी से आए प्रसादम एक लाख लड्डू अतिथियों के बीच बांटे गए थे।
राष्ट्रीय डेयरी विकास बोर्ड (NDDB) ने लड्डू में चर्बी मिलने की पुष्टि की है। इसके बाद से देश के साधु- संतों में रोष देखने को मिल रहा है। वहीं, राम मंदिर के मुख्य पुजारी सत्येंद्र दास ने कहा कि सरकार गंभीरता से इसकी जांच कराए और दोषियों को दंड दे।

करोड़ों लोगों की आस्था के ऊपर आघात है: राम मंदिर के मुख्य पुजारी

तिरुपति बालाजी के लड्डू में चर्बी मिलने के बाद राम मंदिर के मुख्य पुजारी आचार्य सत्येंद्र दास ने कहा कि ये बहुत दुखदायी बात है और करोड़ों लोगों की आस्था के ऊपर आघात है। उन्होंने आशंका जाहिर की है कि सनातन धर्म पर चोट पहुंचाने के लिए अंतरराष्ट्रीय साजिश का यह हिस्सा हो सकता है। इसलिए सरकार इसकी ठीक से जांच करे और पता लगाए कि इसमें कोई विदेशी साजिश है या ये देश के लोगों की ही करतूत है।

ऐसा घृणित काम करने वाला व्यक्ति बहुत ही भयंकर अपराधी है: दास

उन्होंने कहा कि तिरुपति बालाजी के लड्डू की बहुत प्रसिद्धि है। जिसने भी ऐसा घृणित काम किया है, वो बहुत ही भयंकर अपराधी है, देशद्रोही है। दास ने कहा कि लड्डू में कब से ये सब मिलाया जा रहा है, पता नहीं है। उन्होंने कहा कि सरकार सुनिश्चित करे कि ऐसी घटना आगे ना हो।
यह भी पढ़ें

आधुनिक सोच के साथ विकास और रोजगार का संगम बन रहा गोरखपुर, सीएम योगी ने किया फ्लोटिंग रेस्टोरेंट का लोकार्पण

तिरुपति के लड्डू में पशु चर्बी का इस्तेमाल होता था: चंद्रबाबू नायडू

आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री चंद्रबाबू नायडू ने बुधवार को विधायकों की बैठक में कहा था कि जगन मोहन रेड्डी सरकार के दौरान तिरुपति बालाजी मंदिर के लड्डू में शुद्ध घी के बदले जानवरों की चर्बी का इस्तेमाल हो रहा था। गुरुवार को टीडीपी के प्रवक्ता अनम वेंकट रमण रेड्डी ने प्रेस कांफ्रेस करके गुजरात की एक लैब की रिपोर्ट का हवाला दिया। गुजरात के आणंद में राष्ट्रीय डेयरी विकास बोर्ड (एनडीडीबी) की इस लैब ने तिरुपति बालाजी मंदिर के लड्डू में इस्तेमाल घी के सैंपल की जांच की थी और कहा कि इसमें कई जानवरों की चर्बी के साथ ही मछली का तेल भी मिलाया गया था।

Hindi News/ Ayodhya / रामलला प्राण प्रतिष्ठा में आए थे त्रिरुपति के लड्डू, अब प्रसाद में चर्बी होने का दावा, भड़के अयोध्या के संत

ट्रेंडिंग वीडियो