ये भी पढ़ें – अयोध्या के आम मुस्लिमों ने कहा देश की बड़ी आबादी की आस्था से जुड़ा है मुद्दा, संसद में कानून बनाकर विवाद समाप्त करे मोदी सरकार 4 अगस्त को अयोध्या जिले के पटरंगा इलाके में मिली थी बिहार के सुपौल के रहने वाले शिक्षक इन्द्रदेव की हत्या
दरअसल बिहार के सुपौल जिले के रहने वाले अध्यापक इंद्रदेव काफी अरसे से बीमार चल रहे थे और उनका मस्तिष्क का इलाज चल रहा था. इंद्रदेव सुपौल जिले से रांची (Ranchi ) के लिए रवाना हुए थे लेकिन भटक कर वे अयोध्या के पटरंगा थाना क्षेत्र के काजीपुर गांव पहुंच गए. बताया जाता है कि पटरंगा में हाईवे पर उतरकर बगल के ही काजीपुर गांव में गए और देर रात एक घर में घुसकर महिला के साथ दुष्कर्म का प्रयास करने लगे ,उसी समय घर के लोग जाग गए और फिर पकड़ कर गांव के ही 3 लोगों ने गला रेत कर हत्या कर दी. पुलिस ने तीनों आरोपियों दुर्गेश कुमार राम लुटावन राजकरन को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है .