राम नगरी में अयोध्या में चल रहा था अवैध शराब का कारोबार मिली जानकारी के मुताबिक मंगलवार की रात्रि एसटीएफ की इस कार्रवाई में 2560 लीटर नकली शराब बरामद हुई है. जिसकी कीमत लगभग 20 लाख रुपये बताई जा रही है. इसके अलावा 16 रंग की बोतलें, 3 लीटर एसेंट स्कॉच व्हिस्की का स्वाद बदलने के लिए, 20 हजार खाली शीशियां और ढक्कन, 20,000 हजार गत्ते, 20,000 रैपर, दो बीकर तीव्रता नापने के लिए, दो एल्कोमीटर, 8 मोबाइल फोन, एक डीसीएम, एक महिंद्रा पिकअप और 4500 रुपये की नकदी बरामद हुआ है। एसटीएफ़ के इस खुलासे बाद अयोध्या पुलिस ने जनपद मे अवैध कारोबारियों की जांच पड़ताल अभियान शुरू केआर दिया है।