ये भी पढ़ें – अच्छी खबर : महिलाओं लड़कियों को देखकर अब टेम्पो में नही बजेगा अश्लील और द्विअर्थी संगीत,बजाने वाले को पड़ेगा पुलिस का डंडा इसमें 10 जुलाई से 13 जुलाई तक मूसलाधार बारिश की चेतावनी दी गई है. पत्र के माध्यम से यूपी के 39 जिलों के जिलाधिकारी को लोगों को अलर्ट करने के लिए कहा गया है.इन जिलों में अयोध्या जनपद के अलावा अयोध्या ( Ayodhya ) से सटे अंबेडकर नगर ,बस्ती ,गोंडा का नाम भी शामिल है | बताते चलें कि अकेले अयोध्या जनपद में बीते 3 दिनों से लगातार बारिश हो रही है जिसके कारण अयोध्या जिले के ग्रामीण क्षेत्रों के अलावा नगर क्षेत्र के कई इलाके जलमग्न है |
ये भी पढ़ें – शर्मनाक : बरसात में बजबजाकर बाहर आया अयोध्या के विकास का भ्रष्टाचार कालोनियां बनी तालाब अयोध्या में बरसात से हालात खराब कई इलाकों में भरा पानी अब तक दो की जा चुकी है जान
धार्मिक नगरी अयोध्या ( Ayodhya ) में तो हालात और बुरे हैं जहां पर जलवानपुर कॉलोनी में कमर तक पानी भरने के कारण इस इलाके के रहने वाले दर्जन भर से अधिक परिवारों ने सुरक्षित स्थानों पर शरण ले ली है |आलम यह है कि लोगों के मकानों में पानी भरा हुआ है और उनके पास रहने का ठिकाना नहीं है | वहीं मौसम विभाग weather department UP ) से जो अनुमान मिल रहा है वह लोगों के लिए राहत देने वाला नहीं है | अगले 48 घंटे जिले के लिए और मुश्किलों भरे हो सकते हैं | अकेले अयोध्या में अभी तक बारिश के चलते हुई दुर्घटनाओं में 2 लोगों की मौत हुई है और 4 बेजुबान भी अपनी जान गवां चुके हैं |
ये भी पढ़ें – बिग ब्रेकिंग : क्या सिर्फ इतनी छोटी से वजह के कारण भी कोई कर सकता है किसी का कत्ल जानकार हैरान रह जायेंगे आप मौसम के बदले मिजाज़ ने बधाई मुसीबत लगातार अयोध्या में बढ़ रहा सरयू नदी का जलस्तर
लगातार बरसात होने के कारण सरयू नदी ( Saryu river ) का जलस्तर भी तेजी से बढ़ रहा है और तटीय इलाकों में बाढ़ ( Flood ) का खतरा गहराता जा रहा है | फिलहाल जिला प्रशासन ने संबंधित अधिकारियों को अलर्ट रहने के निर्देश दिए हैं | पूर्व के वर्षों में जिन इलाकों में बाढ़ जैसी स्थिति रही है वहां पर बाढ़ राहत चौकियां बनाई जा रही है और तटीय इलाके में रहने वाले लोगों को अलर्ट रहने और सुरक्षित स्थान पर रहने के निर्देश दिए गए हैं |