जनता के वोट पर डकैती डाल रही भाजपा इस दौरान सपा नेता अरविंद सिंह ने आरोप लगाया कि अखिलेश यादव की सरकार बनता देख भारतीय जनता पार्टी बौखला गई है। अधिकारी भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ता की तरह काम कर रहे हैं। भाजपा जनता के वोटों पर डकैती डालना चाहती है, इसलिये हम दिन-रात अपने वोटों और ईवीएम की सुरक्षा में डटे हैं। गोप ने कहा कि बहुत समाजवादी पार्टी के लोग लोकतंत्र बचाने की लड़ाई लड़ रहे हैं।
काउंटिंग के पहले evm की रखवाली में सपा उन्होंने कहा कि ईवीएम मशीनों को बिना सुरक्षा के ले जाया जा रहा है। उन्होंने कहा कि कहा कि वाराणसी ईवीएम मशीनें पकड़ी गई हैं। बरेली में कचड़े की गाड़ी में EVM मशीनें पकड़ी गई हैं। उन्होंने कहा कि इन आरोपों के बाद अखिलेश यादव ने पार्टी के नेताओं को निर्देश दिया है कि जहां पर मशीनें रखी गई हैं, वहां पर जब तक काउंटिंग ना हो जाए तब तक वहां किसी का आना जाना ना हो और उस पर नज़र बनाए रखें। हम लोग मतदान के बाद से ही ईवीएम की सुरक्षा में दिन-रात लगे हुए हैं।
300 से ज्यादा सीटों से बनेगी सपा सरकार अरविंद सिंह गोप ने एक्जिट पोलों को सिरे से नकारते हुए कहा कि समाजवादी पार्टी उत्तर प्रदेश में 300 से ज्यादा सीट नहीं जीतने जा रही है। उन्होंने आरोप लगाया कि प्रशासन के आला अधिकारी सरकार के इशारे पर काम कर रहे हैं। गोप ने कहा कि समाजवादी पार्टी की बंपर जीत और अखिलेश यादव को एक बार फिर उत्तर प्रदेश का मुख्यमंत्री बनता देख भारतीय जनता पार्टी बौखला गई है और इसी बौखलाहट में इस तरह के काम कर रही है।