सपा प्रत्याशी ने क्या कहा ?
मिल्कीपुर से सपा प्रत्याशी अजित प्रसाद ने कहा कि समाजवादी पार्टी के सारे लोग पूरी तरह तैयार हैं। हम बहुत बड़े अंतर से ये चुनाव जीतने जा रहे हैं। केंद्र में इनकी तीसरी बार सरकार है और राज्य में दूसरी बार सरकार है। अगर इन्होंने विकास किया होता तो इन्हें उपचुनाव में पूरी कैबिनेट उतारने की जरूरत नहीं पड़ती। मुख्यमंत्री ने खुद मिल्कीपुर उपचुनाव की ज़िम्मेदारी ली हुई है।क्या है मिल्कीपुर का चुनावी समीकरण ?
मिल्कीपुर विधानसभा सीट एक सुरक्षित सीट है। सुरक्षित सीट होने की वजह से यहां पिछड़ी जातियां निर्णायक भूमिका निभाएंगी। अवधेश प्रसाद सिंह खुद बेटे अजित प्रसाद की जीत के लिए रणनीति बना रहे हैं। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ खुद मिल्कीपुर विधानसभा सीट के उपचुनाव पर समीकरण तैयार कर रहे हैं। सूर्य प्रताप शाही को मिल्कीपुर का प्रभारी मंत्री बनाया गया है। यह भी पढ़ें