अयोध्या

मिल्कीपुर पहुंचे सपा प्रत्याशी अजित प्रसाद, कहा- बीजेपी विकास की होती तो चुनाव में कैबिनेट नहीं उतारना पड़ता

Milkipur by-Election: मिल्कीपुर विधानसभा उपचुनाव की घोषणा हो गई है। ऐसे में सपा प्रत्याशी अजित प्रसाद मिल्कीपुर पहुंचे। यहां उन्होंने भारतीय जनता पार्टी पर जमकर निशाना साधा। आइये बताते हैं सपा प्रत्याशी अजित प्रसाद ने  क्या कहा ? 

अयोध्याJan 08, 2025 / 05:29 pm

Nishant Kumar

Milkipur

Milkipur By-Election 2025: मिल्कीपुर विधानसभा सीट पर उपचुनाव की घोषणा हो गई। प्रदेश में राजनीतिक हलचल भी इसी के साथ शुरू हो गई है। भाजपा ने अपना प्रत्याशी अभी घोषित नहीं किया है लेकिन सपा के प्रत्याशी का नाम घोषित हो गया है और वो बुधवार को मिल्कीपुर पहुंचे। 

सपा प्रत्याशी ने क्या कहा ? 

मिल्कीपुर से सपा प्रत्याशी अजित प्रसाद ने कहा कि समाजवादी पार्टी के सारे लोग पूरी तरह तैयार हैं। हम बहुत बड़े अंतर से ये चुनाव जीतने जा रहे हैं। केंद्र में इनकी तीसरी बार सरकार है और राज्य में दूसरी बार सरकार है। अगर इन्होंने विकास किया होता तो इन्हें उपचुनाव में पूरी कैबिनेट उतारने की जरूरत नहीं पड़ती। मुख्यमंत्री ने खुद मिल्कीपुर उपचुनाव की ज़िम्मेदारी ली हुई है।

क्या है मिल्कीपुर का चुनावी समीकरण ? 

मिल्कीपुर विधानसभा सीट एक सुरक्षित सीट है। सुरक्षित सीट होने की वजह से यहां पिछड़ी जातियां निर्णायक भूमिका निभाएंगी। अवधेश प्रसाद सिंह खुद बेटे अजित प्रसाद की जीत के लिए रणनीति बना रहे हैं। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ खुद मिल्कीपुर विधानसभा सीट के उपचुनाव पर समीकरण तैयार कर रहे हैं। सूर्य प्रताप शाही को मिल्कीपुर का प्रभारी मंत्री बनाया गया है।
यह भी पढ़ें

Milkipur By-Election 2025: सांसद पुत्र अजित बनेंगे विधायक या भाजपा लेगी हार का बदला, विस्तार से जानें क्या है मिल्कीपुर का पूरा मामला ?

 

कब है चुनाव ? 

07 जनवरी 2025 दिन मंगलवार को चुनाव आयोग ने मिल्कीपुर विधानसभा सीट पर उपचुनाव को लेकर घोषणा की। इसमें चुनाव आयोग ने बताया कि मिल्कीपुर उपचुनाव के लिए 10 से 17 जनवरी तक नामांकन दाखिल किए जाएंगे। 5 फरवरी को वोटिंग होगी और 8 फरवरी को नतीजे आएंगे।  

Hindi News / Ayodhya / मिल्कीपुर पहुंचे सपा प्रत्याशी अजित प्रसाद, कहा- बीजेपी विकास की होती तो चुनाव में कैबिनेट नहीं उतारना पड़ता

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.