दरअसल, रामलला के मुख्य पुजारी आचार्य सत्येंद्र दास ने एक न्यूज वेबसाइट को बताया, ”राम मंदिर में प्रभु श्रीराम बालरूप में होंगे, इसलिए सीता-राम की साथ वाली स्तुति अब नहीं होगी।” उन्होंने आगे कहा, ”राम उनके चार भाई, तीन माता, सरयू मैया और अयोध्या नाथ की स्तुति होगी।” पूजा पद्धति में बदलाव की पुस्तिका रामलला के मुख्य पुजारी समेत प्रशिक्षण ले रहे सभी पुजारियों को भेज दी गई है।
अयोध्या में कैसी चल रही हैं तैयारियां?
22 जनवरी को होने वाली राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा से पहले पूरे अयोध्या को सजाया जा रहा है। सिर्फ इतना ही नहीं, 22 जनवरी को CM योगी ने पूरे प्रदेश में अवकाश की घोषणा की है। साथ ही, 22 जनवरी को पूरे प्रदेश में शराब की बिक्री नहीं होगी।
22 जनवरी को होने वाली राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा से पहले पूरे अयोध्या को सजाया जा रहा है। सिर्फ इतना ही नहीं, 22 जनवरी को CM योगी ने पूरे प्रदेश में अवकाश की घोषणा की है। साथ ही, 22 जनवरी को पूरे प्रदेश में शराब की बिक्री नहीं होगी।