यह भी पढ़ें
राम मंदिर उद्घाटन में जुटेंगे किन्नर, किन्नरों के तांत्रिक रहस्य और किन्नर समाज में वैवाहिक बंधन जानकर होंगे हैरान
पालकी में सवार होकर निकले रामलला सरकार अयोध्या के प्रसिद्ध रंग महल, कनक भवन, राम बल्लभा कुंज, जानकी महल, विभूति भवन सहित अन्य मंदिरों से राम बारात निकाली गई जब अयोध्या शहर के प्रमुख मार्गो से भगवान राम की बारात निकली तो श्रद्धालु जमकर नाचते हुए नजर आए। विवाह पंचमी तिथि पर पूरी रात मंदिरों में भगवान राम और सीता के विवाह का आयोजन हुआ। रंग महल मंदिर के महंत रामशरण दास ने बताया कि जिस समय भगवान राम ने धनुष तोड़ा था विवाह तो इस समय हो गया था, लेकिन समाज में प्रेम और सनातन धर्म की प्रगति के लिए भगवान राम ने विवाह कि उन सारी परंपराओं को निभाया जिसे आज हम अनुसरण करते हैं। भगवान राम सीता का विवाह सनातन धर्म की परंपरा का प्रमाण है ।अगले वर्ष भगवान राम अपने नवीन मंदिर में विराजमान होंगे इसलिए इस वर्ष राम विवाह की खुशी का कोई ठिकाना नहीं सारी अयोध्या खुशी से झूम रही है।
विवाह के बंधन में बंधें भगवान श्री राम और माता सीता रीति-रिवाजों और परंपराओं के अनुसार, दूल्हा बने भगवान श्री राम रथ पर सवार होकर अयोध्या नगरी का भ्रमण किए। आज देर रात भगवान श्री राम और माता सीता विवाह बंधन में बंधें । भगवान श्री राम की रथ यात्रा को देखने के लिए हजारों लोग इकट्ठा हुए थे। श्री राम की रथ यात्रा को देखने के लिए हजारों लोग इकट्ठा हुए थे, कोई आरती की थाली लेकर खड़ा था तो कोई भगवान श्री राम को लगाने के लिए काजल लेकर खड़ा था। भगवान श्री राम और माता सीता रस्म को बखूबी निभाया जा रहा है। सबसे पहले भगवान श्री राम को हल्दी लगाया गया और फिर भगवान की बारात निकाली गई। इसके भगवान प्रभु राम की बारात धूमधाम से निकाली गई।
यह भी पढ़ें- Weather Update: पहाड़ों पर बर्फबारी, मैदानों में हाड़ कंपाने वाली सर्दी, तापमान 0 से नीचे, कोहरा बढ़ने से घटी विजिबिलिटी जानिए विवाह पंचमी की मान्यता? हिंदू पंचांग के अनुसार मार्गशीर्ष माह के शुक्ल पक्ष की पंचमी तिथि N जाती है, इसी दिन भगवान श्री राम और माता सीता का विवाह हु अयोध्या में बड़े धूमधाम और हर्षोल्लास के साथ मनाया जाता है। भक्तों में इस बात को लेकर भी उत्साह है कि ‘राम लला’ का मंदिर जल्द ही इसका उद्घाटन होने वाला है। इस बार ‘रामलला’ के भव्य मंदिर आयोजन की खूबसूरती और बढ़ गई है।
कई राज्यों के कलाकार हुए उत्सव में शामिल श्री राम विवाह उत्सव में कई राज्यों के कलाकार भी अयोध्या पहुंचे अपनी लोक संस्कृति की प्रस्तुति देकर राजस्थान, पंजाब, हरियाणा, गुजरात, महाराष्ट्र, वाराणसी शहर कलाकारों ने राम बारात का आकर्षण बढ़ाया दसरथ महल में वाराणसी का प्रसिद्ध शहनाई वादन आकर्षण का केंद्र रहा जनकपुर से आई सखियों ने लक्ष्मण किला में विवाह गीतों की प्रस्तुति देकर सभी को मंत्र मुग्ध कर दिया। वही लोग गायिका मालिनी अवस्थी ने विवाह गीतों की प्रस्तुति देकर समां बांध दिया।