ये भी पढ़ें- अखिलेश यादव ने की अयोध्या में सेना तैनात करने की मांग, तो आनन-फानन में देश की रक्षा मंत्री ने दिया बहुत बड़ा बयान शिवसेना ने कार्यक्रम में किया अचानक बदलाव-
शिवसेना ने कार्यक्रम में अचानक बदलाव क्यों किया है, इसकी जानकारी नहीं हो पाई है, लेकिन सेंट्रल रेलवे को लिखी गई चिट्ठी में यह साफ है कि शिवसैनिकों की वापसी आज रात ही होगी। वो आज ही वापस मुंबई लौट जाएंगे। चिट्ठी में लिखा है कि अचानक कार्यक्रम में किए गए बदलाव के कारण हमने फैसला किया है कि हम अपनी यात्रा के समय में बदलाव करें। चिट्ठी में निवेदन कि किया गया है कि 25 नवम्बर रात 8.30 बजे की बजाए शनिवार रात यानी आज रात 11 बजे ही अयोध्या से नासिक जाने वाली ट्रेन में प्रबंध किया जाए।
ये भी पढ़ें- अयोध्या में धर्मसभा से पहले विहिप का आया बहुत बड़ा बयान, राम मंदिर का विरोध व अखिलेश-मायावती को कह डाला यह सुरक्षा व्यवस्था कायम करने में होगी आसानी- आपको बता दें कि रविवार को विहिप की भव्य धर्मसभा का अयोध्या में आयोजन होना है, जिसमें उद्धव ठाकरे के कार्यक्रम से भी ज्यादा लोगों के जमा होने की उम्मीदें हैं। ऐसे में जब शिवसैनिक आज रात ही अयोध्या से चले जाएंगे। तो रविवार को अनुमानित भीड़ कम होगी और अयोध्या में सुरक्षा व्यवस्था बनाए रखने में यूपी प्रशासन को आसानी होगी। वैसे भी करीब 70,000 सुरक्षाकर्मी अयोध्या में जगह-जगह तैनात कर दिए गए हैं।