अयोध्या

मंदिर निर्माण पर शिवसेना ने बदला रुख, करेगी रामभक्त की तरह कारसेवा

शिवसेना प्रवक्ता संजय राउत ने बदले सुर कहा मोदी और योगी के नेतृत्व में ही बनेगा राम मंदिर

अयोध्याJun 15, 2019 / 02:42 pm

अनूप कुमार

मंदिर निर्माण पर शिवसेना ने बदला रूख करेगी रामभक्त की तरह कारसेवा

अयोध्या : शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे के दौरे के एक दिन पूर्व राज्यसभा सांसद संजय राउत ने कहा कि शिवसेना का अयोध्या से पुराना नाता है।उन्होंने कहा कि राम मंदिर राजनीति का विषय नहीं है आस्था और श्रद्धा का विषय है। संजय राउत ने कहा कि वे ना कभी राम के नाम पर वोट मांगे हैं और न कभी मांगेंगे।संजय राउत ने कहा कि नवंबर में जब उद्धव ठाकरे अयोध्या आए थे तो उन्होंने यह वादा किया था कि चुनाव के बाद सभी विजई सांसदों के साथ रामलला का दर्शन करेंगे।उद्धव ठाकरे वही वादा निभाने अयोध्या आ रहे हैं। उद्धव ठाकरे अयोध्या पहुंचकर रामलला से राम मंदिर निर्माण जल्द शुरू हो यह कामना करेंगे।राम मंदिर निर्माण पर जवाब देते हुए संजय राउत ने कहा कि मोदी और योगी के नेतृत्व में ही राम मंदिर बनेगा और वे एक राम भक्त की तरह कार सेवा करेंगे।
ये भी पढ़ें – बिग ब्रेकिंग : अयोध्या के संतों ने कहा भगवान राम को काल्पनिक बताने वाले दें जवाब ईराक में कहाँ से आई भगवान राम की प्रतिमा
शिवसेना प्रवक्ता संजय राउत ने बदले सुर कहा मोदी और योगी के नेत्रित्व में ही बनेगा राम मंदिर
राम मंदिर निर्माण की रूपरेखा के सवाल पर उन्होंने कहा कि राम मंदिर निर्माण की रूपरेखा भाजपा ही तय करेगी। शिवसेना केवल एक घटक दल है।मामला सुप्रीम कोर्ट में होने के सवाल पर कहा कि हमारे लिए तो मोदी और अमित शाह ही सुप्रीम कोर्ट हैं।उन्होंने कहा कि राम मंदिर निर्माण के सरकार को याद दिलाने की जरूरत नहीं है सरकार खुद ही राम मंदिर पर गंभीर है। उन्होंने कहा कि अगला चुनाव राम मंदिर मुद्दे पर नहीं लड़ा जाएगा। महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव पर संजय राउत ने कहा कि महाराष्ट्र में भाजपा से एलायंस हो रहा है और सीटों का बंटवारा भी हो चुका है। शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे कल 9:00 बजे अयोध्या एयरपोर्ट पहुंचेंगे इसके बाद 10:00 बजे वे रामलला का दर्शन करेंगे और 11:00 बजे मीडिया से मुखातिब होंगे उसके बाद वे मुंबई वापस लौट जाएंगे। उद्धव ठाकरे सपरिवार और अपने सभी विजई 18 सांसदों के साथ रामलला का दर्शन करेंगे। प्रेसवार्ता के दौरान संजय राऊत पूरी तरह से मोदी मय दिखाई पड़े और पूरी प्रेस वार्ता में सिर्फ मोदी का ही गुणगान करते नजर आए ।
ये भी पढ़ें –खौफनाक : ये हादसा इतना दर्दनाक है कि हमे खेद है कि इस घटना से जुड़ी और तस्वीरें हम आपको नहीं दिखा सकते

Hindi News / Ayodhya / मंदिर निर्माण पर शिवसेना ने बदला रुख, करेगी रामभक्त की तरह कारसेवा

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.