अयोध्या

जय श्री राम के नारे लगाते हजारों शिवसेना के कार्यकर्ता पहुंचे राम की नगरी

महाराष्ट्र के ठाणे से स्पेशल ट्रेन में भरकर हजारों की संख्या में शिवसेना के कार्यकर्ता पहुंचे अयोध्या कल उद्धव ठाकरे का करेंगे स्वागत

अयोध्याMar 06, 2020 / 08:11 pm

Satya Prakash

जय श्री राम के नारे लगाते हजारों शिवसेना के कार्यकर्ता पहुंचे राम की नगरी

अयोध्या : राम नगरी अयोध्या एक बार फिर जय श्रीराम के नारे के साथ शिवसेना की गूंज दिखी और शिवसेना प्रमुख महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे के अयोध्या आगमन के पूर्व शिवसेना के हजारों की संख्या में कार्यकर्ता राम नगरी अयोध्या पहुंचे जहां अयोध्या स्टेशन पर भव्य स्वागत हुआ और ढोल नगाड़े के साथ फूलों की वर्षा भी कराई गई।
महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री बनने के बाद पहली बार अयोध्या पहुंच रहे शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे के स्वागत को लेकर बड़ी संख्या में शिवसैनिक अयोध्या पहुंचे। शिवसेना के सभी कार्यकर्ता थाने से स्पेशल ट्रेन के माध्यम से अयोध्या पहुंचे हैं जहां जय श्रीराम के नारे लगाते हुए शिवसैनिकों ने अयोध्या में प्रवेश किया। जहां ढोल नगाड़े व फुल वर्षा के साथ भव्य स्वागत किया गया और यहां शिवसेना के कार्यकर्ता ध्वज लिए नगाड़े के धुन पर नाचते दिखे। यह सभी कार्यकर्ता कल सीएम उद्धव ठाकरे के साथ रामलला का दर्शन करेंगे। इस दौरान अयोध्या स्टेशन पर भारी संख्या में पुलिस बल तैनात रहा।

Hindi News / Ayodhya / जय श्री राम के नारे लगाते हजारों शिवसेना के कार्यकर्ता पहुंचे राम की नगरी

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.