महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री बनने के बाद पहली बार अयोध्या पहुंच रहे शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे के स्वागत को लेकर बड़ी संख्या में शिवसैनिक अयोध्या पहुंचे। शिवसेना के सभी कार्यकर्ता थाने से स्पेशल ट्रेन के माध्यम से अयोध्या पहुंचे हैं जहां जय श्रीराम के नारे लगाते हुए शिवसैनिकों ने अयोध्या में प्रवेश किया। जहां ढोल नगाड़े व फुल वर्षा के साथ भव्य स्वागत किया गया और यहां शिवसेना के कार्यकर्ता ध्वज लिए नगाड़े के धुन पर नाचते दिखे। यह सभी कार्यकर्ता कल सीएम उद्धव ठाकरे के साथ रामलला का दर्शन करेंगे। इस दौरान अयोध्या स्टेशन पर भारी संख्या में पुलिस बल तैनात रहा।