scriptपटना के हनुमान मंदिर पर अयोध्या हनुमान गढ़ी के पंचों ने नियुक्त किया सर्वराकार | Servers appointed at Patna Hanuman Mandir | Patrika News
अयोध्या

पटना के हनुमान मंदिर पर अयोध्या हनुमान गढ़ी के पंचों ने नियुक्त किया सर्वराकार

अयोध्या के हनुमान गढ़ी में निर्वाणी अखाड़ा के संतों ने महेंद्र दास को बनाया महावीर हननुमान मंदिर के सर्वराकार

अयोध्याAug 19, 2021 / 12:08 am

Satya Prakash

पटना के हनुमान मंदिर पर अयोध्या हनुमान गढ़ी के पंचों ने नियुक्त किया सर्वराकार

पटना के हनुमान मंदिर पर अयोध्या हनुमान गढ़ी के पंचों ने नियुक्त किया सर्वराकार

पत्रिका न्यूज नेटवर्क
अयोध्या. पटना के महावीर हनुमान मंदिर को लेकर चल रहे विवादों के बीच अयोध्या हनुमानगढ़ी गद्दी नशीन प्रेमदास ने सर्वराकार के रूप में महेंद्र दास को नियुक्त कर दिया है। इस दौरान अयोध्या हनुमान गढ़ी परिसर में अखाड़ा के संतों ने भी समर्थन में नव नियुक्त महंत का स्वागत किया और अखाड़े की परंपरा से महावीर हनुमान मंदिर का संचालन व उसकी देख रेख हो इसका संकल्प दिलाया।
हनुमान गढ़ी के पंच रामानंदीय अखाड़ा के महंतों द्वारा नए सर्वराकार की नियुक्ति की गई

अयोध्या हनुमान गढ़ी के गद्दीनशीन प्रेम दास ने बताया कि पटना में स्थित हनुमान मंदिर शुरू कर दिए हैं। लेकिन नही माने जिसके कारण आज महावीर हनुमान मंदिर की व्यवस्था सुचारू रूप से चले। इसलिए आज श्री पंच रामानंदीय निर्वाणी अखाड़ा अयोध्या हनुमानगढ़ी की ओर से महेंद्र दास को सर्वराकार नियुक्त करके भेज जा रहा है कि वहां की व्यवस्था को चलाये और पूर्व में पुजारी रहे सूर्यवंशी दास को पुनः पुजारी के पद पर नियुक्त किया गया है। तो वहीं पूर्व आईपीएस किशोर कुणाल ने जबरन मंदिर पर कब्जा कर रखा है। इसलिए स्थानीय प्रशासन के साथ प्रधानमंत्री तक इसकी शिकायत की गई है।
वहीं नव नियुक्त हुए महंत महेंद्र दास ने कहा कि आज हमे पटना महावीर मंदिर के सर्वराकार बनने का सौभग्य मिला। और इस समय वहां की लुप्त हो ही परम्परा को बहाल किया गया और अब हमारी जिम्मेदारी बनती है कि जो रामानंदीय परंपरा से फिर चल सके इसलिए पूरी व्यवस्था को पुनः बनाया जा।

Hindi News / Ayodhya / पटना के हनुमान मंदिर पर अयोध्या हनुमान गढ़ी के पंचों ने नियुक्त किया सर्वराकार

ट्रेंडिंग वीडियो