21 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Photos: इन 10 तस्वीरों में देखें कितना भव्य बन रहा है राम मंदिर, देखकर मंत्रमुग्ध हो जाएंगे आप

Ram Mandir Ayodhya: अयोध्या में भगवान श्रीराम का भव्य मंदिर निर्माण चल रहा है। इसी बीच राम मंदिर निर्माण से कुछ तस्वीरें सामने आईं हैं, जिसे देखकर आप मंत्रमुग्ध हो जाएंगे।  

3 min read
Google source verification
igbg.jpg

राममंदिर निर्माण को लेकर देश-विदेश में उत्साह का वातावरण है और नियमित करोड़ो रुपए निर्माण के लिए अब भी आ रहे हैं। विश्व हिंदू परिषद और मंदिर निर्माण समिति की तरफ से आगामी जनवरी माह में मकर संक्रांति के बाद उद्घाटन की घोषणा की गई है।

ygffg.jpg

मकर संक्रांति के बाद मंदिर के मूल स्थान का निर्माण लगभग पूरा कर उद्घाटन कर दिया जाएगा। जिससे जन्म भूमि के मूल स्थान पर नियमित पूजा अर्चना और दर्शन शुरू किया जा सके।

vd.jpg

राममंदिर निर्माण के साथ ही यहां पर प्रवचन कक्ष, ध्यान कक्ष, सभागार, संग्रहालय, पुस्तकालय, रामायण संबंधित संग्रहालय और पुरातत्व संबंधित कक्ष आदि का निर्माण किया जाना है।

ogg.jpg

मंदिर दर्शन करने आने वाले भक्त राम जन्मस्थान पर मंदिर का दर्शन करने के बाद इतिहास से जुड़े पुरातात्विक चीजों का भी दर्शन करेंगे।

abc.jpg

इसके अलावा भगवान राम के जीवन से जुड़ी अनेक शोध और पुस्तकों का संग्रहालय बनाया जाएगा। दुनिया भर में प्रचलित रामलीलाओं की झांकी का भी निर्माण किया जाएगा।

ardv.jpg

अयोध्या के नया घाट के पास त्रेता के ठाकुर मंदिर का जीर्णोद्धार किया जाना है जो कि अति प्राचीन मंदिर है। इसके अलावा नागेश्वर महादेव मंदिर का भी कायापलट किया जाएगा। मान्यता है कि इस मंदिर की स्थापना स्वयं भगवान राम ने किया था।  

hgfb.jpg

अयोध्या में मणिराम दास छावनी और तुलसी स्मारक सदन को भी भव्य बनाए जाने की योजना है। गुप्तार घाट, दंत धावन कुंड और देवकाली मंदिर को भी भव्य स्वरुप देने की योजना है।  

ugn.jpg

विश्व हिंदू परिषद की योजना है कि अयोघ्या और आसपास के सभी पौराणिक और प्राचीन मंदिरों को अयोध्या सर्किट के तहत अंतरराष्ट्रीय पहचान के रुप में स्थापित किया जाए।

hfby.jpg

अयोध्या में मणिराम दास छावनी और तुलसी स्मारक सदन को भी भव्य बनाए जाने की योजना है। गुप्तार घाट, दंत धावन कुंड और देवकाली मंदिर को भी भव्य स्वरुप देने की योजना है।