ट्रस्ट ने जारी की दीवार की तस्वीर वहीं दूसरी तरफ श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट ने रामलला के गर्भगृह में लगाए जा रहे सफेद संगमरमर के पत्थरों पर की गई नक्काशी की एक और तस्वीर जारी की है।
मैसूर से लाए गए शिलाओं का हुआ चयन अयोध्या के रामघाट स्थित रामसेवकपुरम मंदिर निर्माण कार्यशाला में कर्नाटक के मैसूर से लाए गए पहली शिला का चयन हो गया है। जिसे मशीन से एक निश्चित आकार दिया जा रहा है।
अयोध्या पहुंची 5 सदस्य वाली मूर्तिकारों की टीम अयोध्या पहुंची कर्नाटक बेंगलुरु से वरिष्ठ मूर्तिकार गणेश भट्ट की 5 सदस्य टीम में विपिन भदोरिया, मौनेश बड़ीगेर, प्रकाश हरणनवर, मंजूनाथ शामिल हैं। मूर्तिकार उन्हें आज राम सेवकपुरम कार्यशाला का निरीक्षण किया और कटर मशीन केेे माध्यम से श्याम शिला को आकार देने का कार्य भी शुरू हो गया है।
तेज गति से चल रहा परकोटा निर्माण का कार्य राम जन्मभूमि परिसर में मंदिर निर्माण का कार्य प्रगति पर है। मंदिर निर्माण के साथ परकोटा निर्माण और यात्री सुविधा केंद्र को तैयार करने का कार्य भी तेज गति से की जा रही है।
संगमरमर के पत्थर से तैयार हो रहा गर्भगृह वहीं श्री राम जन्मभूमि में आज एक बार फिर मंदिर निर्माण की एक और तस्वीर जारी की है इस तस्वीर में मंदिर की गर्भ गृह में लगाए जा रहे संगमरमर के पत्थरों को दिखाया गया है जिसमें आकर्षक फूल, शंख, चक्र, और मोर के चित्र नक्काशी कर अंकित किए गए हैं।
25000 यात्रियों के लिए बनाए जा रहा सुविधा केंद्र श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के सदस्य डॉ अनिल मिश्रा बताते हैं कि यात्री सुविधा केंद्र को भी तैयार करने का कार्य प्रगति पर है 25000 यात्रियों के सामानों को सुरक्षित रखे जाने की व्यवस्था श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र के द्वारा तैयार की जा रही है।
राम मंदिर आने वाले श्रद्धालुओं को मिलेगी व्यवस्थाएं इसके साथ ही राम जन्मभूमि पर आने वाले श्रद्धालुओं शौचालय, बैठने की सुविधा, पानी पीने की उपयुक्त व्यवस्था सहित अन्य व्यवस्थाओं को भी तैयार किया जा रहा है। वही बताया कि मंदिर निर्माण का कार्य तेजी से की जा रही है जो हम लोगों ने लक्ष्य तय किया था उससे पहले इन सभी कार्यों को पूरा कर लेंगे।