ये भी पढ़ें – उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार ने 600 करोड़ लागत की अयोध्या में श्रीराम एयरपोर्ट योजना को दी रफ़्तार अयोध्या में चल रहे झूलनोत्सव में शामिल होकर श्रद्धालुओं ने किये युगल सरकार के मनोहारी दर्शन
वही बड़ी तादात में बहनों ने इस पवित्र तिथि के मौके पर अपने भाइयों की कलाई पर रक्षा बंधन ( Rakshabandhan ) बांधा . इससे पूर्व सावन झूला मेला ( Sawan Jhoola Mela ) की आखरी शाम से पूर्व अयोध्या के प्रमुख मंदिरों में झूलन उत्सव की धूम रही और झूले पर विराजमान युगल सरकार के दर्शनों के लिए भक्त श्रद्धालु आतुर दिखे . देर रात तक मंदिरों में महफिल सजी रही और बड़ी आस्था और श्रद्धा के साथ लोग इस भव्य आयोजन का हिस्सा बनते रहे . देर रात तक मंदिर परिसर में कजरी गीत ( kajari Geet ) गूंजते रहे जिस का आनंद लेने के लिए लाखों श्रद्धालु अयोध्या की गलियों में और मंदिरों में मौजूद रहे . बताते चलें कि आज ही करीब 15 दिन तक चलने वाले सावन झूला मेले का समापन हो जाएगा .