सपा का प्रदर्शन सपा के पूर्व राज्यमंत्री तेज नारायण पांडेय ने सरकार पर आरोप लगाते हुये कहा कि जब से केंद्र व प्रदेश में भाजपा की सरकार आई हैं, पेट्रोल डीजल घरेलू गैस के दाम में लगातार हो रही वृद्धि हो रही हैं। लोगों का उत्पीड़न हो रहा हैं।भाजपा किचन में डाका डालने का काम कर रही हैं।कोरोना काल में लोग भुखमरी की कगार पर आ गए।भाजपा लगातार घरेलू गैस का दाम बढ़ा रही हैं।उन्होंने राष्ट्रपति व राज्यपाल से मांग की हैं।बढ़े हुए दामों को लिया जाए वापस लिया जाए।वही मध्यम वर्गीय व गरीबों पर पड़ने वाले बोझ को वापस लिया जाए। जनता की इस लड़ाई को समाजवादी पार्टी लड़ेगी।कहीं जुल्म अत्याचार बढ़ेगा तो समाजवादी पार्टी उतरेगी सड़कों उतरेगी।