राम मंदिर की मजबूत नींव को लेकर ट्रस्ट के पदाधिकारी, एलएंडटी, टाटा कंसल्टेंसी, आईआईटी चेन्नई, सीबीआरआई रुड़की सहित ट्रस्ट के तकनीकी विशेषज्ञों से लगातार बैठक कर मंथन में जुटे हैं। मंगलवार को भी इसे लेकर सर्किट हाउस में बैठक हुई। बैठक में ट्रस्ट के महासचिव चंपत राय, कोषाध्यक्ष गोविंद देव गिरी, डॉ. अनिल मिश्रा सहित एलएनटी, टाटा कंसल्टेंसी व ट्रस्ट के इंजीनियर शामिल रहे। इससे पहले सोमवार को मंदिर निर्माण समिति के अध्यक्ष नृपेंद्र मिश्र के समक्ष देशभर के विशेषज्ञों ने राम मंदिर की मजबूत नींव को लेकर अपनी ड्राइंग पेश की थी।
शेष 65 एकड़ भूमि का फाइनल जल्द
ट्रस्ट के सदस्य डॉ. अनिल मिश्रा ने बताया कि राम मंदिर के अतिरिक्त शेष 65 एकड़ की भव्यता के लिए देशभर से 500 से अधिक सुझाव आए हैं। प्रस्तावों को कंपाइल करके ट्रस्ट के सदस्य गोविंद देव गिरी अध्यक्षता में एक समिति बनी है जो इस पर विचार-विमर्श करेगी। कमेटी में कई आर्किटेक्ट व विशेषज्ञ भी शामिल हैं जो देशभर से आए सुझावों का अध्ययन कर रहे हैं। जल्द ही शेष 65 एकड़ की भव्यता के लिए फाइनल स्वरूप सबके सामने आएगा।
ट्रस्ट के सदस्य डॉ. अनिल मिश्रा ने बताया कि राम मंदिर के अतिरिक्त शेष 65 एकड़ की भव्यता के लिए देशभर से 500 से अधिक सुझाव आए हैं। प्रस्तावों को कंपाइल करके ट्रस्ट के सदस्य गोविंद देव गिरी अध्यक्षता में एक समिति बनी है जो इस पर विचार-विमर्श करेगी। कमेटी में कई आर्किटेक्ट व विशेषज्ञ भी शामिल हैं जो देशभर से आए सुझावों का अध्ययन कर रहे हैं। जल्द ही शेष 65 एकड़ की भव्यता के लिए फाइनल स्वरूप सबके सामने आएगा।