अयोध्या

#Article370 : जम्मू कश्मीर में धारा 370 हटने के बाद अयोध्या में सुरक्षा के कड़े इंतजाम

अयोध्या में चल रहे सावन मेले के चलते लाखों श्रद्धालुओं की सुरक्षा प्रदेश सरकार की बड़ी ज़िम्मेदारी

अयोध्याAug 05, 2019 / 04:33 pm

अनूप कुमार

#Article370 : जम्मू कश्मीर में धारा 370 हटने के बाद अयोध्या में सुरक्षा के कड़े इंतजाम


अयोध्या : जम्मू कश्मीर ( jammu kashmir ) में धारा 370 ( Article 370 ) और 35A आर्टिकल ( Article 35A ) हटने के बाद अयोध्या ( Ayodhya ) को हाईलाइट मोड पर रखा गया है. आपको बता दें कि अयोध्या में सावन मेला ( Sawan Mela 2019 ) भी चल रहा है जिसके चलते अयोध्या में श्रद्धालुओं की भारी भीड़ है. इसके मद्देनजर सुरक्षा व्यवस्था बढ़ा दी गई है. आज सावन का तीसरा सोमवार ( sawan ka somwar ) भी है जिसको लेकर अयोध्या में खासी भीड़ है. तीसरे सोमवार के साथ ही आज अद्भुत संयोग के साथ नागपंचमी ( Nagpanchami 2019 )भी है जिसके कारण अयोध्या में श्रद्धालुओं का तांता लगा हुआ है. ऐसे में जम्मू कश्मीर में धारा 370 हटने के बाद अयोध्या में एलर्ट जारी दिया गया है. जगह-जगह पुलिस चेकिंग अभियान चला रही है इसके साथ ही सुरक्षा एजेंसियां संदिग्धों पर कड़ी नजर रख रही है .
ये भी पढ़ें – बड़ा बयान : बोले बाबरी के पक्षकार पूरे देश के मुसलमानों को देना चाहिए सरकार का साथ,अब घाटी से खत्म होगा आतंकवाद

अयोध्या में चल रहे सावन मेले के चलते लाखों श्रद्धालुओं की सुरक्षा प्रदेश सरकार की बड़ी ज़िम्मेदारी
बताते चलें कि आज केंद्र की नरेन्द्र मोदी सरकार ( Narendra Modi On Article 370 ) ने लम्बे समय से जम्मू कश्मीर से धारा 370 हटाने की मांग पर अमल लाते हुए देश के गृहमंत्री ( Home Minister )अमित शाह ( Amit Shah ) ने धारा 370 को हटाने का संकल्प प्रस्तुत कर दिया है . जिसके बाद घाटी सहित पूरे देश में अलर्ट जारी कर दिया है . केंद्र सरकार के इस फैसले से अलगाववादियों ने आपत्ति जाहिर की है ,वहीँ मुख्य विपक्षी दल कांग्रेस ( Congress On Article 370 ) और उसके सहयोगी दल पीडीपी ( PDP )ने भी इस मामले को लेकर आक्रोश जताया है ,जिसके बाद से पूरे देश में सुरक्षा के कड़े इंतजाम कर दिए गए हैं .
ये भी पढ़ें – #Article370 : विहिप ने कहा 72 वर्षो बाद धारा 370 मुक्त जम्मू-कश्मीर अब खुली हवा में सांस लेगा

Hindi News / Ayodhya / #Article370 : जम्मू कश्मीर में धारा 370 हटने के बाद अयोध्या में सुरक्षा के कड़े इंतजाम

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.