अयोध्या में पीएम मोदी राम मंदिर के प्रतीकात्मक मॉडल पर पोस्टल स्टैंप भी जारी कर सकते हैं। इस दौरान पीएम नरेंद्र मोदी का संबोधन भी होगा। भूमि पूजन कार्यक्रम का लाइव प्रसारण किया जाएगा। अयोध्या में पीएम मोदी करीब तीन घंटे रहेंगे। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ प्रधानमंत्री मोदी को लकड़ी की बनी दुर्लभ डेढ़ फुट की कोदंड राम और एक फुट की लव-कुश की प्रतिमा भेंट करेंगे।
यह भी पढ़ें
अयोध्या में बनेगी राम लीला अकादमी, विभिन्न पक्षों न शोध पर होगा अध्ययन
लखनऊ से पीएम मोदी के साथ रहेंगे सीएम
5 अगस्त के भूमि पूजन कार्यक्रम में पीएम मोदी, सीएम योगी आदित्यनाथ, राष्ट्रीय स्वयंसेवक प्रमुख मोहन भागवत, वीएचपी नेता तथा मंदिर ट्रस्ट के महासचिव चंपत राय, राम जन्मभूमि न्यास के अध्यक्ष महंत नृत्यगोपाल दास शामिल हैं। सीएम योगी लखनऊ से ही पीएम के साथ रहेंगे।