अयोध्या

राम नवमी पर करना चाहते हैं रामलला के दर्शन? हवाई जहाज से अयोध्या जाना हुआ सस्ता

Ram Navami 2024: राम नवमी पर रामलला के दर्शन के लिए देश भर से श्रद्धालु अयोध्या पहुंच रहे हैं। ऐसे में विमान कंपनियों ने यात्रियों को इस मौके पर विशेष ऑफर दिया है। आइए जानते हैं कि देश के प्रमुख शहरों से किराया कितना सस्ता हुआ है।

अयोध्याApr 08, 2024 / 09:14 am

Sanjana Singh

Ram Navami 2024

Ram Navami 2024: राम नवमी पर विमान से अयोध्या (Ayodhya) आना बेहद आसान और किफायती साबित होगा। स्पेशल ऑफर के तहत सभी विमान कंपनियों ने रामनगरी आने वाली फ्लाइट्स की बुकिंग पर दो हजार रुपए तक की छूट देनी शुरू कर दी है।

ऐसे में जो टिकट पहले 6783 रुपए का था वो राम नवमी पर मात्र 4176 रुपए तक आसानी से मिल रहा है। यात्रियों की संख्या और सुविधा को देखते हुए कंपनियों ने ये कदम उठाया है। ऐसे में रामनगरी आने वाले विमानों में जबरदस्त बुकिंग भी शुरू हो गई है।
दिल्ली से अयोध्या की फ्लाइट का किराया आमतौर पर 4770 रुपए रहता है, लेकिन 16 अप्रैल को राम नवमी से एक दिन पहले बुकिंग के लिए मात्र 3769 रुपए देने पड़ रहे हैं। वहीं, 18 से 20 अप्रैल के बीच अयोध्या से दिल्ली वापसी के लिए विमान का किराया मात्र 3400 रुपए है।
वहीं 16 अप्रैल को ही अहमदाबाद से अयोध्या के लिए फ्लाइट बुकिंग रेट 6783 रुपए से घटाकर 4176 रुपए कर दिया गया है। इसके अलावा चेन्नई की बुकिंग 9000 से 7600 रुपए, मुंबई की 8000 से 6500 रुपए और कोलकाता की 9000 से घटाकर 6498 रुपए कर दी गई है। 18 से 20 अप्रैल के बीच अयोध्या से दिल्ली वापसी के लिए विमान का किराया मात्र 3400 रुपए है।

यह भी पढ़ें

500 साल बाद अयोध्या में मनाई जाएगी रामनवमी, सूर्य की किरणों से होगा रामलला का अभिषेक

यही नहीं राम नवमी पर अयोध्या आने वालों को वापसी में भी कोई परेशानी नहीं होगी। इसके लिए भी विमान कंपनियों ने व्यवस्था कर रखी है। 16 से 20 अप्रैल के बीच आने और जाने की किसी भी सीधी फ्लाइट में बुकिंग इन्हीं दामों पर की जा रही है।

Hindi News / Ayodhya / राम नवमी पर करना चाहते हैं रामलला के दर्शन? हवाई जहाज से अयोध्या जाना हुआ सस्ता

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.