■ फतेहपुर, लालगंज, बछरावां, हैदरगढ़ से पूर्वांचल एक्सप्रेसवे होते हुए गंतव्य को जा सकेंगे।
■ कानपुर, उन्नाव, बीघापुर, पुरवा, लालगंज, मौरावां और बछरावां से पूर्वांचल एक्सप्रेसवे होकर जा सकेंगे।
■ कानपुर की तरफ से आने वाली प्राइवेट बसें भारी वाहन जुनाबगंज मोड़, मोहनलालगंज कस्वा तिराहे से दाएं बछरावां, हैदरगढ़ से पूर्वांचल एक्सप्रेसवे होकर जाएंगे।
■ सीतापुर, शाहजहांपुर की ओर से आने वाली प्राइवेट बसें भारी वाहन भिटौली तिराहा, इंजीनियरिंग कॉलेज चौराहा, टेढ़ी पुलिया चौराहा, कुर्सी रोड होकर बेहटा चौराहा, किसान पथ के रास्ते सुल्तानपुर रोड से पूर्वांचल एक्सप्रेसवे से जा सकेंगे।
यह भी पढ़ें
पहले चरण के चुनाव में चार दिन बाकी, अब भी यूपी में प्रचार-प्रसार से बाहर हैं कांग्रेस के दिग्गज नेता
■ बाराबिरवा चौराहे से जुनाबगंज तिराहे से बाएं मोहनलालगंज कस्बा चौराहे से दाएं बछरावां, हैदरगढ़ से पूर्वांचल एक्सप्रेसवे होकर भारी वाहन जाएंगे।
■ बाराबिरवा चौराहे से बंगला बाजार पुल चौराहा, उतरेटिया अंडरपास चौराहा होकर मोहनलालगंज, बछरावां से हैदरगढ़ होकर पूर्वांचल एक्सप्रेसवे होकर भी जा सकेंगे।
■ हरदोई से संडीला, छन्दोईया तिराहे से दुबग्गा तिराहे से दाएं बाराबिरवा चौराहे से जुनाबगंज तिराहे से बाएं मोहनलालगंज कस्वा तिराहा से दाएं बछरावां, हैदरगढ़ से पूर्वांचल एक्सप्रेसवे होकर।
■ हरदोई से संडीला, छन्दोईया तिराहे से दुबग्गा तिराहे से दाएं बाराबिरवा चौराहे से बंगला बाजार पुल होकर तेलीबाग चौराहे से दाएं उतरेटिया अंडरपास होकर मोहनलालगंज, बछरावां, हैदरगढ़ होकर पूर्वांचल एक्सप्रेसवे से भी जा सकेंगे।