अयोध्या

Ayodhya Ram Mandir : दान में मिली राशि सरकारी निधियों में जमा कराएगा मंदिर ट्रस्ट

Ayodhya Ram Mandir : 15 जून तक अयोध्या में होगी देश के प्रमुख वास्तुविदों की बैठक, अयोध्या के सुंदरीकरण की बनेगी कार्ययोजना, मुबंई की बैठक में पेश की गयी मंदिर निर्माण की प्रगति आख्या

अयोध्याMay 27, 2021 / 06:29 pm

Hariom Dwivedi

पत्रिका न्यूज नेटवर्क
अयोध्या. Ayodhya Ram Mandir , राममंदिर ट्रस्ट की बैठक में निर्णय लिया गया है कि मंदिर निर्माण के लिए देशभर से मिली हजारों करोड़ रुपए की निधि को बैंक में रखने के बजाया सरकार प्रतिभूतियों में जमा कराया जाए ताकि उस पर उचित ब्याज राशि मिल सके। इसके साथ ही 15 जून को अयोध्या में देशभर के प्रमुख वास्तुविदों की एक बैठक बुलायी गयी है। बैठक में राममंदिर सहित और अयोध्या के सुंदरीकरण और मंदिर निर्माण से जुड़े कार्यों पर चर्चा होगी।
रामनगरी में इन दिनों ग्राउंड इंप्रूवमेंट का कार्य जारी है। मंदिर निर्माण के साथ ही परकोटे के निर्माण कार्य की कार्ययोजना तैयार है। आगे के कामों को कैसे तेजी से आगे बढ़ाया जाए इस संबंध में श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के सदस्यों की अहम बैठक मुंबई के संन्यास आश्रम में दो चरणों में हुई। बैठक में ट्रस्ट महासचिव चंपत राय सहित अन्य ट्रस्टियों संग संघ के सह सरकार्यवाह कृष्ण गोपाल, भैया जी जोशी, सप्रे जी, शीतले जी, आनन्द जी राठी और अन्य प्रमुख लोग शामिल हुए।
यह भी पढ़ें

राम मंदिर का निर्माण, जर्जर मंदिरों के विग्रह की 28 साल बाद शुरू हुई पूजा-अर्चना



जरूरत भर की राशि रहेगी बैंक खातों में
बैठक की जानकारी ट्रस्ट के कोषाध्यक्ष गोविंद देव गिरी ने दी। उन्होंने बताया कि बैठक में राम जन्मभूमि परिसर में अब तक हुए कार्यों का रिव्यू किया गया। दूसरी बैठक मंदिर की आर्थिक व्यवस्था को लेकर हुई। बैठक में तय हुआ कि जरूरत और दैनंदिन के कामों के लिए जितनी राशि की जरूरत है उसको बैंक में छोड़कर शेष राशि एक साल,दो साल और तीन साल के लिए सरकारी प्रतिभूतियों और सिक्योर्ड बांड में जमा की जाए ताकि इस राशि पर समुचित ब्याज मिल सके। इसकी कार्ययोजना सीए से पूछ कर की जाएगी। रामजन्मभूमि परिसर के निर्माण कार्यो पर पेपर वर्क भी किया जा रहा है। मंदिर निर्माण और परकोटा निर्माण के बाद आगे की जरूरतें क्या होंगी इसकी एक्सेल और कंप्यूटराइज्ड शीट तैयार की गयी है। इसका लेखा जोखा ट्रस्ट के सदस्यों के बीच रखा गया। 15 दिन के अंदर संपूर्ण कार्ययोजना आर्किटेक के द्वारा तैयार की जाएगी।
गौशाला, वेद विद्यालय पर भी काम
बैठक में जानकारी दी गयी कि राम जन्मभूमि परिसर में म्यूजियम, गौशाला, लाइब्रेरी, वेद विद्यालय, अनुष्ठान मंडप, ओपन एयर थिएटर सहित अन्य योजनाओं पर भी काम होना है। किस प्रकार, कितनी कैपेसिटी के तहत निर्माण कार्य होगा इस पर विचार किया जा रहा है। अंतिम निर्णय अगली बैठक में लिया जाएगा। 15 जून को आर्कीटेक्ट के साथ बैठक में मंदिर और आसपास के क्षेत्र के सुंदरीकरण पर भी चर्चा होगी। योजना का प्रारूप संतों के पास भेजा जाएगा। उनसे विचार विमर्श कर अंतिम निर्णय लिया जाएगा।
यह भी पढ़ें

बरसात से पहले पूरा होगा ग्राउंड इंप्रूवमेंट का कार्य



Hindi News / Ayodhya / Ayodhya Ram Mandir : दान में मिली राशि सरकारी निधियों में जमा कराएगा मंदिर ट्रस्ट

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.