‘एक साल में 3.50 करोड़ श्रद्धालु पहुंचे राम मंदिर’
व्यापारी प्रदीप पांडेय कहते हैं कि राम मंदिर निर्माण के बाद यहां का जो कायापलट हुआ है वह रामराज्य नहीं तो और क्या है? राम मंदिर बनने के बाद अयोध्या देश में धार्मिक पर्यटन का सबसे बड़ा केंद्र बन गया है और प्रतिदिन यहां हजारों श्रद्धालु आ रहे हैं। एक साल में करीब 3.50 करोड़ श्रद्धालुओं ने रामलला को शीश नवाया।‘एक साल में दान में आए 363 करोड़ रुपए’
श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के महासचिव चंपत राय ने बताया कि एक साल में 363 करोड़ रुपए से ज्यादा दान में मिल चुके हैं। 20 किलोग्राम सोना और 13 क्विंटल चांदी भी भक्तों ने आराध्या को समर्पित किया है। राम मंदिर को काउंटर पर ही 53 करोड़ रुपए दान में मिले।राम पथ बना पहचान, सौर ऊर्जा से जगमग
अयोध्या में आज रामपथ भक्ति पथ, राम की पैड़ी, मंदिर मॉडल पर रेलवे स्टेशन अयोध्या की पहचान को गौरवान्वित कर रहे हैं। अयोध्या में रामपुर हरवारा के सरायरासी गांव में स्थापित सोलर पावर प्लांट से 20 मेगावाट बिजली का उत्पादन शुरू हो गया है जिससे शहर के सभी प्रमुख मार्ग सौर ऊर्जा युक्त एलईडी से जगमगा रहे हैं।रियल एस्टेट में उछाल
राम मंदिर निर्माण के बाद अयोध्या के रियल एस्टेट बाजार में संपत्ति की कीमतों में 10 गुना तक की वृद्धि हुई है। निवेशकों की बढ़ती रुचि और विकास परियोजनाओं के चलते यह क्षेत्र तेजी से उभर रहा है। यह भी पढ़ें