मिक्सर मशीन को लेकर अयोध्या पहुंचे चालक मेवा सिंह ने बताया कि अयोध्या में तैयार हो रहे राम मंदिर निर्माण कार्य के लिए मशीन को लाया गया है। यह मसाला मिलाए जाने वाली मशीन है, जिसकी क्षमता 20 टन है। बताया कि इस मशीन की लम्बाई 130 फुट है जो मिक्सर के बाद मसाले को निकाले जाने का कार्य करेगा। इसके अलावा निर्माण कार्य में लगे राजस्थान के बाला कंस्ट्रक्शन कंपनी ने अपने वर्करों के साथ रात दिन काम करने की योजना बनाई है। ताकि, रात-दिन की तीन शिफ्टों में कार्य चलता रहै।