भव्य राम मंदिर का मॉडल (Ram Mandir Model) लकड़ी से बना है। हैदराबाद में इसे कारीगरों ने तैयार किया है, जो श्रद्धालुओं के दर्शन के लिए राम जन्मभूमि परिसर में लगाया जा रहा है। वहीं, कोदंड राम की प्रतिमा ग्वालियर के राम भक्त द्वारा मेटल कोटेड फाइबर धातु से बनाई गई है। श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट ने इन्हें रामलला परिसर में ही लगाए जाने की व्यवस्था बनाई है।
यह भी पढ़ें
कोरोना की वजह से अयोध्या में नहीं लगेगा मेला, सादगी के साथ मनेगा जन्मोत्सव
नहीं लगेगा रामनवमी का मेला
कोरोना वायरस (Coronavirus) के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए जिला प्रशासन ने रामनवमी का मेला न करवाने का फैसला किया है। 21 अप्रैल से शुरू होने वाले इस मेले में हजारों-लाखों श्रद्धालु शामिल होने वाले थे। इसके अतिरिक्त राम जन्मभूमि परिसर में पूजा करने के लिए सैकड़ों की संख्या में संत आने वाले थे, लेकिन अब वह नहीं आ पाएंगे। बीते साल भी कोरोना के कारण रामनवमी का मेला नहीं लग पाया था। इस बार भी श्रद्धालुओं से घरों में ही सादगी के साथ रामनवमी मनाने की अपील की गई है।