अयोध्या

बरसात से पहले तैयार होगी राम मंदिर की नींव, तैयारी तेज

रामजन्मभूमि परिसर में मंदिर निर्माण (Ram Mandir Nirman) के लिए नींव बनाने की प्रक्रिया तेज हो गयी है।

अयोध्याFeb 11, 2021 / 07:58 pm

Abhishek Gupta

Ram temple

अयोध्या. रामजन्मभूमि परिसर में मंदिर निर्माण (Ram Mandir Nirman) के लिए नींव बनाने की प्रक्रिया तेज हो गयी है। ट्रस्ट के मुताबिक, बरसात के पहले ही नींव बनाने का कार्य पूरा कर लिया जाएगा। 15 जून तक नींव भरने के काम को पूरा करने की कोशिश है क्योंकि इसके बाद बरसात की संभावनाएं बढ़ जाती हैं। इसको ध्यान में रखते हुए कार्य तेज गति से किया जा रहा है। परिसर में मंदिर निर्माण के लिए पत्थरों को अयोध्या तक लाने के लिए टाटा कंसल्टेंसी व सोनपुरा की टीम ने स्थलीय जायजा लेकर तैयारी शुरू कर दी है।
ये भी पढ़ें- राम मंदिर निर्माणः कूपन हो रहे खत्म, बढ़ते जा रहे दान करने वाले, अब तक आए 1000 करोड़ रुपए

राम मंदिर निर्माण से जुड़े सभी कार्यदाई संस्था के अधिकारी अयोध्या में डेरा डाल चुके हैं। वहीं दूसरी तरफ नींव बनाये जाने व कार्यशाला प्रारम्भ करने के लिए सोनपुरा की टीम ने मंथन तेज कर दिया है। श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के सदस्य कामेश्वर चौपाल ने बताया कि ट्रस्ट को इस बात का पूरा ध्यान है कि बरसात आने के पहले नींव के कार्य को पूरा कर लिया जाएगा। बरसात में पानी भरने की संभावना ज्यादा है इसलिए समय को ध्यान में रखते हुए इस तरह की दिक्कत ना आए और नीचे कार्य करने में किसी प्रकार की असुविधा ना हो, इसी लक्ष्य के तहत कार्य किया जा रहा है।

Hindi News / Ayodhya / बरसात से पहले तैयार होगी राम मंदिर की नींव, तैयारी तेज

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.